Move to Jagran APP

राधे, तूफ़ान, वंडर वुमन 1984... OTT प्लेटफॉर्म्स पर इस महीने आ रहीं इतनी बॉलीवुड और हॉलीवुड फ़िल्में

Upcoming Bollywood Hollywood Movies in May सिनेमाघरों में फ़िल्मों की रिलीज़ भले ही अटक गयी हो मगर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन की तगड़ी खुराक मिलने वाली है। मई में कई बड़ी फ़िल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आएंगी। चलिए आपको बताते हैं पूरी लिस्ट।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 30 Apr 2021 07:34 PM (IST)Updated: Mon, 03 May 2021 12:14 PM (IST)
राधे, तूफ़ान, वंडर वुमन 1984... OTT प्लेटफॉर्म्स पर इस महीने आ रहीं इतनी बॉलीवुड और हॉलीवुड फ़िल्में
Films releasing on OTT in may. Photo- Instagram, Twitter

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस पैनडेमिक के बीच मई शुरू हो चुका है और घातक दूसरी लहर ने मनोरंजन इंडस्ट्री की सारी प्लानिंग चौपट कर दी, जिसके चलते थिएटर रिलीज़ का पूरा कैलेंडर तहस-नहस कर दिया है। अप्रैल में रिलीज़ होने वाली सभी फ़िल्मों की थिएटर रिलीज़ स्थगित कर दी गयी थी। वहीं, मई में रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों पर भी रिलीज़ स्थगित होने की तलवार लटक रही है।

loksabha election banner

सलमान ख़ान की राधे हाइब्रिड मॉडल के तहत सिनेमाघरों के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हो रही है, वहीं जॉन अब्राहम ने सत्यमेव जयते 2 की रिलीज़ पोस्टपोन कर दी है। सिनेमाघरों में फ़िल्मों की रिलीज़ भले ही अटक गयी हो, मगर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन की तगड़ी खुराक मिलने वाली है। मई में कई बड़ी फ़िल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आएंगी। चलिए, आपको बताते हैं पूरी लिस्ट।

9 मई को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर हम भी अकेले तुम भी अकेले आ रही है। हरीश व्यास निर्देशित इस फ़िल्म में अंशुमान झा और ज़रीन ख़ान मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह एक होमोसेक्सुअल लड़के और लेस्बियन लड़की के दिल्ली से हिमाचल प्रदेश रोड ट्रिप पर आधारित है। इस यात्रा के दौरान ये दोनों रिलेशनशिप को एक्सप्लोर करते हैं। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Disney+ Hotstar VIP (@disneyplushotstarvip)

पैनडेमिक की वजह से सलमान ख़ान की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म राधे कुछ चुने हुए सिनेमाघरों के साथ ज़ीप्लेक्स पर 13 मई को रिलीज़ की जाएगी। हालांकि, ज़ीप्लेक्स और ज़ी5 पर फ़िल्म को देखने के लिए एक निश्चित राशि ख़र्च करनी होगी, क्योंकि इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर फ़िल्म पे पर व्यू के आधार पर रिलीज़ हो रही है। इसके अलावा कई डीटीएच प्लेटफॉर्म्स पर भी राधे आएगी। 

14 मई को निर्माता-निर्देशक राज एंड डीके की फ़िल्म सिनेमा बंदी नेटफ्लिक्स पर आएगी। हालांकि, यह इंडी फ़िल्म है, जिसका राज एंड डीके के बैनर डी2आर इंडी ने निर्माण किया है। फ़िल्म की कहानी कुछ पैशनेट लोगों द्वारा फ़िल्म बनाने को हल्के-फुल्के अंदाज़ में दिखाती है।

अमेज़न प्राइम पर 15 मई को हॉलीवुड फ़िल्म वंडर वुमन 1984 रिलीज़ होगी। गैल गैडट अभिनीत फ़िल्म पिछले साल भारत में भी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। मगर, अब फैंस इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। 

 

View this post on Instagram

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

नेटफ्लिक्स पर 18 मई बॉलीवुड फ़िल्म सरदार का ग्रैंडसन रिलीज़ हो रही है। इस फ़िल्म में अर्जुन कपूर और रकुलप्रीत लीड रोल्स में हैं। नीना गुप्ता, जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे। यह फैमिली कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है। 

21 मई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर फ़रहान अख़्तर की फ़िल्म तूफ़ान रिलीज़ होगी। यह फ़िल्म पहले सिनेमाघरों में आने वाली थी, मगर थिएटर बंद होने की वजह से फ़िल्म सीधे ओटीटी पर आ रही है। इस फ़िल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है। फ़िल्म में फ़रहान एक स्ट्रीट बॉक्सर के रोल में हैं। फ़िल्म में परेश रावल, फ़रहान के किरदार के कोच के रोल में दिखायी देंगे।

 

View this post on Instagram

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

21 मई को नेटफ्लिक्स पर आर्मी ऑफ़ दे डेड रिलीज़ होगी। आर्मी ऑफ़ द डेड जॉम्बी हाइस्ट फ़िल्म है, जिसमें डेव बटिस्टा, एला परनेल, ओमरी हार्डविक जैसे कलाकार प्रमुख किरदारों में नज़र आएंगे। हॉलीवुड के जाने-माने एक्शन निर्देशक ज़ैक स्नायडर की इस फ़िल्म से हुमा कुरैशी हॉलीवुड सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। हुमा फ़िल्म में गीता नाम का किरदार रही हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.