Move to Jagran APP

आखिर कौन है ये 'हवा सिंह' जिनपर बन रही है बायोपिक, सलमान खान तक कर रहे हैं फिल्म को सपोर्ट, जानें उनके बारे में

हवा सिंह के रोल का दमदार रोल एक्टर सूरज पंचोली निभा रहे हैं। इस फिल्म को बॉलीवुड एक्टर सलमान सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Wed, 05 Feb 2020 01:27 PM (IST)Updated: Wed, 05 Feb 2020 01:27 PM (IST)
आखिर कौन है ये 'हवा सिंह' जिनपर बन रही है बायोपिक, सलमान खान तक कर रहे हैं फिल्म को सपोर्ट, जानें उनके बारे में
आखिर कौन है ये 'हवा सिंह' जिनपर बन रही है बायोपिक, सलमान खान तक कर रहे हैं फिल्म को सपोर्ट, जानें उनके बारे में

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में पिछले कुछ दिनों से बायोपिक बनने की होड़ सी लग गई है। आए​ दिन किसी न किसी लेजेंड या घटना पर आधारित बायोपिक बन रही है या फिर बनने की खबरें आ रही हैं। इन बायोपिक फिल्मों को दर्शक पसंद काफी पसंद करते हैं। वहीं अब एक और लेजेंड के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म बनने की चर्चा जोरों पर हैं। ये बायोपिक फिल्म की कहानी इंडियन बॉक्सर हवा सिंह की लाइफ पर आधारित है। इस फिल्म में हवा सिंह के रोल का दमदार रोल एक्टर सूरज पंचोली निभा रहे हैं। इस फिल्म को बॉलीवुड एक्टर सलमान सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। सलमान ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें सूरज पहलवान की तरह दूध पीते नजर आए थे। आइए जानते हैं इंडियन बॉक्सर हवा सिंह के बारे में...

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

They call him the “Baap Of Indian Boxing” Here’s the first look of #HawaSingh Our effort to bring his story alive on screen, So grateful to play this legend whose story will continue to inspire the generations yet to come! Blessed to be in his gloves! 🥊 #HawaSinghBiopic @hawasinghbiopic

A post shared by Sooraj Pancholi (@soorajpancholi) on

इंडियन बॉक्सर कैप्टन हवा सिंह का जन्म हरियाणा के में हुआ था। उन्होंने महज 19 साल की उम्र में इंडियन आर्मी ज्वाइन की थी। हवा सिंह ने अपने टैलेंट को दिखाते हुए सबको हैरान किया था और साल 1960 में वे डिफेंडिग चैंपियन मोहब्बत सिंह को हराकर वेस्टर्न कमांड के चैंपियन साबित हुए थे। हवा सिंह ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का ध्यान आकर्षित किया था और उन्होंने साल 1966 में एशियन गेम्स में हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्होंने साल 1966 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। वह यही नहीं रुके इसके बाद वह साल 1970 में बैंकाक में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे थे। वहीं उन्हें साल 1966 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। हवा सिंह ने साल साल 1961 से 1972 तक लगातार नेशनल चैंपियनशिप जीती थी। बॉक्सिंग की दुनिया से अलविदा कहने के बाद उन्होंने अपने अनुभवों को जूनियर खिलाड़ियों में बांटने का निर्णय लिया था और वे भिवानी बॉक्सिंग क्लब के को-फाउंडर भी रह चुके हैं।

आपको बता दें कि साल 1999 में हवा सिंह के प्रयासों के चलते उन्हें द्रोणाचार्य अवॉर्ड देने की घोषणा की गई थी। हालांकि 14 अगस्त, 2000 को उनका निधन हो गया था और द्रोणाचार्य अवॉर्ड हासिल करने के महज 15 दिनों पहले वे इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.