नई दिल्ली, जेएनएन। Twinkle Khanna: एक्टिंग छोड़ ऑथर बनी ट्विंकल खन्ना ने पति अक्षय के साथ अपने पुराने दिनों को याद करते नया कॉलम लिखा है। ट्विंकल ने बताया कि बोरियत को भी प्यार करना चाहिए। बोरियत ने उन्हें अक्षय कुमार को करीब लाने अहम रोल प्ले किया है।
ट्विंकल ने बताया कैसे शुरू हुआ अक्षय के साथ रोमांस
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, ट्विंकल खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे लेटेस्ट कॉलम में ये बात शेयर की है। उन्होंने लिखा, 'दूसरी ओर मैं एक टाइम पर बहुत बोर फील करने लगी थी। बहुत समय तक मैं एयरपोर्ट पर स्क्रॉल करने में टाइम स्पैंड करती थी। इसी की वजह से कुछ समय बाद में अपने को-स्टार अक्षय कुमार के साथ जॉगिंग करने जाने लगी। फिर हमारी शादी हुई और अब दो स्पोर्ट्समैन के जीन रखने वाले दो बच्चे हैं।'
शादी को हुए 22 साल
अक्षय और ट्विंकल की शादी को 22 साल हो चुके हैं। बिती जनवरी को ही कपल ने अपनी 22वी एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है। एक्ट्रेस ने लिखा था कि उन्होंने अपनी 5वी डेट पर अक्षय से कहा था कि वो उनसे शादी नहीं करना चाहती हैं, जिसपर अक्षय ने कहा था कि उन्हें याद नहीं कि ट्विंकल से उन्होंने ऐसा भी कोई सवाल किया था। उनके इस जवाब से ट्विंकल काफी इंप्रेस हुई थीं। अक्षय ने भी ट्विंकल को एनिवर्सरी विश करते हुए उनके साथ एक पिक्चर पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि दो इम्परफेक्ट लोग जो 22 साल से एक दूसरे के साथ हैं।
अक्षय कुमार और ट्विंकल की लव स्टोरी
ट्विंकल की फिल्म मेला रिलीज होने वाली तब अक्षय ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। उस वक्त ट्विंकल का जवाब था कि यदि फिल्म फ्लॉप हुई तो वे शादी करेंगे। फिल्म फ्लॉप हो गई और दोनों ने शादी कर ली।
ट्विंकल और अक्षय ने 1999 में आई फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी और जुल्मी में साथ काम किया था। जिसके बाद साल 2001 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। अब कपल के 2 बच्चे आरव और नितारा हैं।
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt की पोस्ट पर श्रद्धा कपूर ने किया मजेदार कमेंट, कहा- रणबीर कपूर अपनी रियल आईडी...
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan: नन्हीं फैन को पसंद नहीं आई पठान, शाहरुख खान ने दिया ये सजेशन