Move to Jagran APP

Game of Thrones Season 8 का दूसरा ऐपिसोड लीक, मेकर्स को लगा झटका

Game of Thrones Season 8 का दूसरा ऐपिसोड लीक हो गया है। यह इस सीरीज का आखिरी सीजन है। इसे HBO पर रिलीज करने से दो घंटे पहले ही लीक कर दिया गया।

By Rizwan MohammadEdited By: Published: Mon, 22 Apr 2019 01:53 PM (IST)Updated: Mon, 22 Apr 2019 07:15 PM (IST)
Game of Thrones Season 8 का दूसरा ऐपिसोड लीक, मेकर्स को लगा झटका
Game of Thrones Season 8 का दूसरा ऐपिसोड लीक, मेकर्स को लगा झटका

नई दिल्‍ली, जेएनएन। दुनिया की सबसे ज्‍यादा देखी जाने वाली टीवी सीरीज गेम ऑफ थ्रोंस (GOT)के सीजन 8 का दूसरा ऐपिसोड ऑन एयर होने से पहले ही लीक हो गया है। इससे मेकर्स को गहरा झटका लगा है। इससे पहले भी इस टीवी सीरीज का पहला एपिसोड रिलीज होने से पहले ही लीक हो गया था।

Game of Thrones season 8 का पहला एपिसोड भारत, अमेरिका और यूके में भी लीक

loksabha election banner

गेम ऑफ थ्रोंस सीरीज का 8वां सीजन पिछले सप्‍ताह से ही शुरू हुआ है। यह इस सीरीज इसका फाइनल सीजन है। पिछले रविवार को इसके पहले एपिसोड को लीक कर दिया गया था। इससे मेकर्स और इसका इंतजार कर रहे दर्शकों को गहरा झटका लगा था। खबरों के मुताबिक पहले ऐपिसोड के लीक होने के बाद अब दूसरा ऐपिसोड भी ऑनएयर होने से पहले ही लीक कर दिया गया है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रविवार को गेम ऑफ थ्रोंस के सीजन 8 का दूसरा ऐपिसोड एचबीओ (HBO)की ओर से ऑन एयर किया जाना था। लेकिन इसके ऑन एयर होने से दो घंटे पहले यह ऐपिसोड लीक हो गया। 

खबरों के मुताबिक ब्‍लादिमिर नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखी पोस्‍ट में बताया गया है कि एप‍िसोड लीक हो चुका है। इस पोस्ट में यह द‍िख रहा है कि जर्मनी में अमेजॉन प्राइम पर द‍िखाया गया है। टाइटल में लिखा था- "Game of Thrones, Staffel 8 [dt./OV] Folge 2" or season eight, episode two. इस अकाउंट के जरिए स्‍क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है।

वहीं, इससे पहले अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम में भी ग्रेम ऑफ थ्रोन फाइनल सीजन 8 का पहला एपिसोड लीक हो चुका है। ऐसे में मेकर्स और डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।

बता दें गेम ऑफ थ्रोन्स एक अमेरिकी लेखक जार्ज आर आर मार्टिन की किताब पर आधारित काल्‍पनिक टीवी सीरीज है। इस किताब का नाम अ सांग ऑफ आइस एंड फायर है। इस सीरीज के अब तक आठ सीजन टीवी पर दिखाए जा चुके हैं। पिछले सप्‍ताह से ही इसका आखिरी सीजन शुरू हुआ है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.