नई दिल्ली, जेएनएन। Tu Jhoothi Me Makkar: आलिया मां बनने के बाद फिच रहने के लिए जिम में पसीना बहा रही हैं। शनिवार को एक्ट्रेस जिम में वर्कआउट के दौरान रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के गाने पर थिरकती नजर आईं। इसका वीडियो भी आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसपर फिल्म में रणबीर की को-एक्ट्रेस श्रद्दा कपूर ने कुछ इस तरह रिएक्ट किया है।

कार्डियो के प्यार में भीगी आलिया

आलिया ने जिम में वर्कआउट के दौरान डांस करने का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो एक बाइक पर एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने एक ब्लैक स्लीवलेस टॉप और मैचिंग के टाइट्स पहने हुए हैं। आलिया गाने पर थिरकते हुए एक्सरसाइज भी कर रही हैं। इसके कैप्शन में आलिया ने लिखा, 'फिलहाल हम तो सिर्फ कार्डियो के प्यार में भीगे, भीगे, भीगे।'

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

श्रद्धा कपूर ने दिया ये जवाब

आलिया की इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा, 'उफ्फफफ... यू क्यूटेस्ट। ये क्या मक्कारी है रणबीर? अपनी रियल आईडी से आओ'। बता दें कि रणबीर कपूर का सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट नहीं है।

फिल्म की स्टारकास्ट

तू झूठी मैं मक्कार के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में रणबीर और श्रद्धा पहली बार बडे़ पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे। उनके अलावा डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर और आयशा रजा मिश्रा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इनके अलावा स्टैंड अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी भी फिल्म का हिस्सा हैं।

लव रंजन के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म 8 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में म्यूजिक प्रितम और आवाज अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने दी है। वहीं इस गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अर्चना के इस काम पर करण जौहर ने लगाई फटकार, फैंस ने बताया वर्स्ट

यह भी पढ़ें: Coke Studio Bharat में दिलजीत दोसांज मैथिली ठाकुर जैसे 50 म्यूजिशियन चलाएंगे मैजिक, बनाएंगे 9 से ज्यादा गाने

यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor: गोलगप्पे देख श्रद्धा कपूर के मुंह में आया पानी, फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

Edited By: Priyanka Joshi