Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस राजनेता पर फूटा Trisha Krishnan का गुस्सा, विवादित टिप्पणी को लेकर बोलीं- 'लीगल एक्शन लूंगी'

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Tue, 20 Feb 2024 07:37 PM (IST)

    Trisha Krishnan On AIADMK Leader साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन वो अदाकारा हैं जो आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं। साउथ एक्टर मंसूर अली खान को लेकर बीते समय में तृषा काफी सुर्खियों में रही हैं। इस बीच अब एआईएडीएमके पार्टी के पूर्व नेता एवी राजू पर अदाकारा का गुस्सा फूटा है और विवादित टिप्पणी को लेकर रिएक्शन दिया है।

    Hero Image
    साउथ राजनेता पर भड़कीं तृषा कृष्णन (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Trisha Krishnan On AIADMK Leader AV Raju: बीते साल फिल्म लियो में अपनी अदाकारी का जलवा बिखरने वालीं साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन को भला कौन नहीं जानता। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी तृषा काफी चर्चित रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में तृषा कृष्णन को लेकर एआईएडीएमके राजनीतिक पार्टी के पूर्व नेता एवी राजू ने विवादित बयान दिया है। इस मामले को लेकर तृष्णा का गुस्सा फूटा है और अदाकारा ने इशारों ही इशारों में एवी राजू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दे डाली है।

    जानिए क्या है पूरा मामला

    हाल ही में एवी राजू को एआईएडीएमके पार्टी से निष्कासित किया गया है। इसके बाद उन्होंने तृषा कृष्णन को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिससे सिनेमा जगत में हडकंप मच गया है। बताया जा रहा है कि तृषा पर विवादित टिप्पणी करते हुए एवी राजू ने कहा है-

    ''अदाकारा को एक विधायक के रिसॉर्ट पर बुलाया गया था, जिसके लिए उन्हें एक मोटी रकम भी दी गई।'' इस तरह से एवी राजू ने तृषा पर गंभीर आरोप लगाया है। इस बयान को लेकर अब तृषा कृष्णन की प्रतिक्रिया सामने आई है और उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लेटेस्ट ट्वीट किया है।

    एवी राजू के बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए तृषा ने लिखा है- ''निम्न जीवन और घृणित इंसानों को बार-बार देखना उससे भी कई ज्यादा घिनौना है, जो ध्यान पाने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं। निश्चित रहें, आवश्यक और गंभीर कार्रवाई की जाएगी। अब जो कुछ भी कहने और करने की आश्यकता होगी, वह मेरी तरफ से सिर्फ कानूनी विभाग करेगा।''

    तृषा के सपोर्ट में ये डायरेक्टर

    इस तरह से तृषा कृष्णन ने एवी राजू का नाम लिए बिना उनकी कड़ी चेतावनी दे डाली है। सिर्फ इतना ही नहीं साउथ सिनेमा के डायरेक्टर चेरण ने भी एवी राजू के बयान पर नाराजगी व्यक्त की है और राजनेता के बयान के बेबुनियाद बताया है। 

    ये भी पढ़ें- The Bull: तृषा कृष्णन के हाथ से फिसली Salman Khan की फिल्म 'द बुल', इस बोल्ड तेलुगु एक्ट्रेस ने मारी बाजी?