Nusrat Jahan Bold Photos: नुसरत जहां यश दासगुप्ता के साथ हुईं रोमांटिक, ब्रालेट में ढहाया कहर, देखें वीडियो
Nusrat Jahan Bold Photos नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैl इसमें उन्हें बोल्ड अंदाज में पोज देते हुए देखा जा सकता हैl वह यश दासगुप्ता के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl Nusrat Jahan Bold Photos: टीएमसी सांसद नुसरत जहां यश दासगुप्ता के साथ रोमांटिक वेकेशन एन्जॉय कर रही हैl उन्होंने एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्होंने कॉलर ट्यून लगाई है कि जिस व्यक्ति से आप संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं, वह समंदर किनारे मजे ले रहे हैंl
नुसरत जहां और यश दास गुप्ता को एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है
वीडियो में यश दास गुप्ता और नुसरत जहां को साथ वेकेशन एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता हैl इस अवसर पर दोनों बोट राइड का आनंद भी लेते नजर आ रहे हैंl दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैंl नुसरत जहां ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'धीमे हो जाइए और लाइफ को एन्जॉय करिएl' नुसरत जहां की वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl इसे 19000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं इस पर 212 से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने तस्वीरों पर लव बर्ड, ड्रीमी वर्ल्ड, लव यू ब्यूटीफुल जैसे कमेंट किए हैंl
नुसरत जहां और यश दासगुप्ता की लवस्टोरी भी काफी दिलचस्प है
गौरतलब है कि नुसरत जहां और यश दासगुप्ता की लवस्टोरी भी काफी दिलचस्प हैl नुसरत जहां ने निखिल जैन से शादी की थीl हालांकि बाद में उन्होंने इससे इनकार कर दिया था, जिसे कोलकाता उच्च न्यायालय ने भी बाद में कानूनी तौर पर अवैध करार दिया थाl इसके बाद नुसरत जहां और यश दासगुप्ता को कई अवसर पर साथ देखा गया, बाद में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने की बात की पुष्टि कर दीl
नुसरत जहां कई बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी है
नुसरत जहां फिल्म एक्ट्रेस हैl वह कई बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैl उनके इंस्टाग्राम पर 28 लाख फॉलोअर्स हैl वह अक्सर उनसे बातचीत भी करती हैl वह इन दिनों फी फी आइलैंड पर हैं और वेकेशन मना रही हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।