Move to Jagran APP

अलविदा सुशांत सिंह राजपूत: बॉलीवुड में विलक्षण और महत्वाकांक्षी टैलेंट

Tribute Sushant Singh Rajput सुशांत सिंह राजपूत में गजब का आत्मविश्वास था और वह पीछे मुड़कर बिलकुल भी नहीं देखना चाहते थेl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Mon, 15 Jun 2020 03:27 PM (IST)Updated: Mon, 15 Jun 2020 03:27 PM (IST)
अलविदा सुशांत सिंह राजपूत: बॉलीवुड में विलक्षण और महत्वाकांक्षी टैलेंट
अलविदा सुशांत सिंह राजपूत: बॉलीवुड में विलक्षण और महत्वाकांक्षी टैलेंट

रुपेशकुमार गुप्ता, नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत एक नाम नहीं महत्वाकांक्षा हैl बिहार के पटना की गलियों से निकलकर पहले इंजीनियरिंग, फिर टीवी इंडस्ट्री और फिर बॉलीवुड में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखने वाले कलाकार का नाम है सुशांत सुशांत सिंह राजपूत। मेरी सुशांत सिंह राजपूत से पहली बार मुलाकात 2010 में हुई थीl वह तब जी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'पवित्र रिश्ता' में काम कर रहे थे। चूंकि मैं फिल्म और टीवी बीट पर काम करता था। तब दोस्तों से बात करते समय सुशांत सिंह राजपूत की खूब तारीफ सुनता था। वह उसे लंबी रेस का घोड़ा कहते थेl इसके पीछे सुशांत का स्टार बनने का जूनून शामिल थाl 

loksabha election banner

'पवित्र रिश्ता' की TRP और उनकी तब की गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से उनके अफेयर की चर्चा भी मीडिया के गलियारों में होने लगी थीl सुशांत का जब मैं पहली बार इंटरव्यू करने पहुंचा थाl तब मुझे इंटरव्यू देने के पहले वह किसी और को इंटरव्यू दे रहे थे और मैं उनकी बातों को बहुत गौर से सुन रहा थाl उनकी बातों से अंदाजा हो गया था कि वह बिलकुल भी समय बर्बाद करने वाले व्यक्ति नहीं हैं और उन्हें लॉजिकल प्रश्न ज्यादा पसंद आते हैंl इसके चलते मैंने भी अपना इंटरव्यू का आधार लॉजिकल रखने का फैसला कियाl इंटरव्यू के बाद सुशांत इम्प्रेस हुए और उन्होंने कहा कि उन्हें मजा भी आयाl इस 10 साल की जर्नी में मुझे सुशांत के जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं को बहुत करीब से देखने का अवसर मिलाl उनमें से कुछ महत्वपूर्ण बातें नीचे दी गई हैंl 

 

View this post on Instagram

Recently met and interviewed #shushantsinghrajput for the film #raabta also come to know his side on #sanjayleelabhansali #padmavati & #rajputkaranisena Best of Luck to him!!👍👍

A post shared by RupeshKumar Gupta (@rupeshkumar.gupta) on

'पवित्र रिश्ता' 

सुशांत सिंह राजपूत को जी न्यूज़ और जी 24 तास में काम करने के दौरान कई बार इंटरव्यू कियाl वहां से मेरी उनकी अच्छी पहचान हुईl किसी फिल्म के प्रीमियर या किसी शो के लांच पर मैं उनसे दोस्ती बढ़ाने के लिए सवाल जरूर पूछता और वह भी मेरे सवालों का जवाब दिलचस्पी से देते थेl 'पवित्र रिश्ता' की सफलता ने उन्हें लोगों के घरों में और फिर उनके दिलों में जगह दिला दिलाई थीl सुशांत सिंह राजपूत टीवी इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम बन चुका थाl सुशांत सिंह राजपूत एकता कपूर की बहुत प्रशंसा करते थेl वह कई बार एकता के वर्कोहोलिक अंदाज से प्रेरित भी होते थे और टीवी सेट पर 16 से 18 घंटे काम करते थेl  

अंकिता लोखंडे और सुशांत की लव स्टोरी

अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की लव स्टोरी भी टीवी इंडस्ट्री में खूब पसंद की जाती थीl दोनों एक कपल के तौर पर एक-दूसरे की कंपनी भी खूब एन्जॉय करते थेl दोनों का अफेयर सीरियल पवित्र रिश्ता के लिए काम करते रहने के कारण मजबूत होता गयाl अंकिता ने कई बार माना कि वह दोनों सेट पर एक साथ इतना समय बिताते थे कि वह उन्हें मना नहीं कर पाईंl दोनों की जोड़ी को पसंद करने के चलते दोनों एक साथ रियलिटी शो में भी नजर आएl जहां सबके सामने सुशांत ने अंकिता को प्रपोज भी किया थाl  

 

View this post on Instagram

Happy holi @lokhandeankita @sushantsinghrajput #baaghi3 #bollywoodcelebrity #bollywoodactresses #bollywoodstylefile #bollywood #lovingmydream #lovingmydreams #sushant4education #proudfanofankitalokhande #supportankitalokhande #pavitrarishta #lokhandeankita #ankitalokhande #sushantsinghrajputslays #sushantsinghrajput #sushant_kartik_sara #sushantsinghrajputfans #sushanthsinghrajput #sushantkhatri148 #sushantsinghrajpoot #sushantsinghrajputfan_club

A post shared by Ankita Lokhande sushant singh (@sushant.ankita) on

बॉलीवुड में दमदार एंट्री  

टीवी इंडस्ट्री में काम करने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की महत्वाकांक्षा बढ़ गई और उन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए हाथ-पैर मारना शुरू कर दिया थाl भाग्य ने यहां भी उनकी मेहनत का साथ दिया और उनके पास फिल्म 'काय पो चे' का प्रस्ताव आयाl खास बात यह है कि इस फिल्म से उनके अलावा राजकुमार राव और अमित साध के करियर की भी शुरुआत हो रही थी। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने दमदार अभिनय कियाl चूंकि वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई, टीवी इंडस्ट्री के तनावपूर्ण और बिजी शेड्यूल में काम कर चुके थेl इसलिए उन्हें कम समय में अच्छा रिजल्ट देने का अनुभव थाl इसी के दम पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते ही अपने आने का ऐलान कर दियाl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्मेंस किया था और अच्छी कमाई की थीl  

एम. एस. धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी 

इस फिल्म ने सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड की पिच पर खुलकर खेलने का वो मौका दिया, जिसके लिए उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई और टीवी इंडस्ट्री को दांव पर लगा दिया थाl भारतीय टीम के सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी पर बन रही फिल्म में मुख्य भूमिका मिलना सुशांत सिंह राजपूत के अथक प्रयासों का परिणाम थाl उन्होंने फिल्म में महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही बल्लेबाजी की और बॉलीवुड की पिच पर न सिर्फ रौंदने वाली जीत हासिल की बल्कि सभी को अपने टैलेंट से भी अवगत करा दिया थाl 

फ्लॉप फिल्मों से 'राब्ता' 

सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म 'राब्ता' में काम किया थाl इस फिल्म के दौरान मेरी उनसे मुलाकात भी हुई थी और हमने करीब पौने घंटे फिल्म, करियर और उनके निजी जीवन पर बात की थीl इस दौरान मैंने पाया था कि सुशांत अब एक मैच्योर खिलाड़ी बन गए थेl उनमें गजब का आत्मविश्वास थाl उनमें कुछ कर गुजरने की लालसा और बड़ी हो गई थीl अब वह पीछे मुड़कर बिलकुल भी नहीं देखना चाहते थेl अब वह एक सुपरस्टार बनना चाहते थेl राब्ता में उनके अलावा उनकी तब की गर्लफ्रेंड कृति सनोन भी साथ थींl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वह कमाल नहीं दिखा पाई, जिसकी अपेक्षा की जा रही थींl फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई और कुछ दिन बाद कृति और सुशांत का ब्रेक अप भी हो गयाl यहां से सुशांत की मुश्किलें बढ़नी शुरु हुईंl   

सुशांत का फाइनल 'ड्राइव'

सुशांत को लेकर यह बातें मीडिया में खबरें आने लगी कि वह घमंडी हो गए हैं, सीधे मुंह बात नहीं करते, मूडी हो गए हैंl इसके चलते उनसे लोग एक-एक कर दूर होने लगेl वैसे भी बॉलीवुड में पिछली फिल्म से आपकी सफलता को नापा जाता है और हर शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म आगे का भविष्य तय करती हैl सुशांत सिंह राजपूत का टैलेंट और महत्वाकांक्षा इतनी बड़ी थी कि उस स्तर पर उठकर सोचना सभी के लिए संभव नहीं हो पाताl इसलिए या तो लोगों को या उन्हें लोगों की बातें समझ में नहीं आती थीं और बॉलीवुड की दुनिया में दूरियां बढ़ाने के लिए यह काफी हैंl सुशांत सिंह राजपूत की पिछली फिल्म 'ड्राइव' डिजिटली रिलीज की गईl जबकि ऐसा कहा जाता है कि वह चाहते थे कि इसे थियेटर में रिलीज किया जाएl यह डिजिटल पर कोई कमाल नहीं दिखा पाईl 

सुशांत की फिल्म सोनचिरैया भी फ्लॉप रही थीl वह मुकेश छाबड़ा की फिल्म 'दिल बेचारा' में काम कर रहे थेl इन सभी बातों से पता चलता है कि सुशांत सिंह राजपूत अपने करियर को लेकर बहुत ज्यादा सीरियस थेl जबकि उन्होंने फिल्म 'छिछोरे' जैसी एक बड़ी हिट फिल्म जो कि अवसाद पर आधारित थी, दी थीl इसके बाद भी उनकी जिंदगी से अकेलापन और तनाव कम नहीं हुआ और वह चले गएl 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.