Move to Jagran APP

Bollywood Stars फ़िल्मों के अलावा साइड बिजनेस से कमाते हैं करोड़ों, जानिए किसका क्या कारोबार

Bollywood Stars Business सलमान ने जिम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी बीइंग स्ट्रॉन्ग भी शुरू की है। इसके अलावा वह मंधाना रिटेल वेंचर्स के भी हिस्सेदार हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 15 Apr 2020 10:30 AM (IST)Updated: Wed, 15 Apr 2020 09:06 PM (IST)
Bollywood Stars फ़िल्मों के अलावा साइड बिजनेस से कमाते हैं करोड़ों, जानिए किसका क्या कारोबार
Bollywood Stars फ़िल्मों के अलावा साइड बिजनेस से कमाते हैं करोड़ों, जानिए किसका क्या कारोबार

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता फिल्मों में एक्टिंग के अलावा भी कई तरह के बिजनेस से मोटी कमाई करते हैं। शाह रुख़ ख़ान, सलमान ख़ान और अजय देवगन समेत कई बड़े दिग्गज अभिनेता कई तरह के साइड बिजनेस रन करते हैं, जिनसे वे करोड़ों रुपये कमाते हैं। आइये जानते हैं कौन सा बॉलीवुड स्टार, कैसा बिजनेस करता है।

prime article banner

सुनील शेट्टी

बलवान अभिनेता सुनील शेट्टी फिल्मों में काम करके तो खूब पैसा कमाते ही हैं, वह अन्य कई तरह के बिजनेस भी हैंडल करते हैं। सुनील शेट्टी जिम कंपनी के मालिक हैं। उनकी जिम फ्रेंचाइजी पूरे भारत में खुली हुई हैं। सुनील फिल्म प्रोडक्शन कंपनी पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट के मालिक हैं। उनका प्रोडक्शन हाउस अब तक दर्जन भर से ज्यादा फिल्में प्रोड्यूस कर चुका है। फ़िल्मों में आने से पहले सुनील रेस्तरां बिज़नेस में थे। इंडिया टाइम्स डॉट कॉम के मुताबिक सुनील मिस्चीफ डाइनिंग बार और क्लब एचटूओ के मालिक हैं। सुनील रियल एस्टेट बिजनेस में भी हैं।

अजय देवगन

सुपरस्टार अजय देवगन की कमाई का मुख्य जरिया अभिनय ही है, मगर इसके साथ उन्होंने दूसरे बिज़नेस में भी इनवेस्ट किया है। अजय देवगन ने गुजरात में चारनाका सोलर प्रोजेक्ट में मोटी रकम इन्वेस्ट की है। पॉवर प्लांट रोहा ग्रुप में अजय की बड़ी हिस्सेदारी है। वह मूवी प्रोडक्शन हाउस अजय देवगन फिल्म्स के मालिक भी हैं। अजय देवगन वीएफएक्स स्टूडियो के भी मालिक हैं।

शाह रुख़ ख़ान

बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता शाह रुख़ ख़ान फिल्मों में अभिनय से मोटी रकम कमाते हैं। इसके अलावा वह मोशन पिक्चर्स प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के को-चेयरमैन भी हैं। शाह रुख़ आईपीएल की क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक भी हैं। शाह रुख़ का वीएफएक्स स्टूडियो कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स के लिए काम करता रहा है।

सलमान ख़ान

सलमान ख़ान एक्टिंग के अलावा बिज़नेस की भी समझ रखते हैं। वह एसकेएफ फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के फाउंडर और ओनर हैं। सलमान की ज्यादातर फिल्में उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस से बनती हैं। यह उनका दूसरा सबसे बड़ा बिजनेस है। टीवी के लिए कंटेंट बनाने वाली कंपनी के भी वो स्वामी हैं, जो इस वक़्त द कपिल शर्मा शो को प्रोड्यूस कर रहा है। इससे पहले एक डांस रिएलिटी शो भी सलमान की कंपनी ने प्रोड्यूस किया था। सलमान ने जिम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी बीइंग स्ट्रॉन्ग भी शुरू की है। इसके अलावा वह मंधाना रिटेल वेंचर्स के भी हिस्सेदार हैं। उनका बीईग ह्यूमन क्लोदिंग ब्रांड मंधाना से ही लाइसेंस्ड है।

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन फ़िल्मों के अलावा बिज़नेस भी करते हैं। ऋतिक का अपना फैशन ब्रैंड एचआरएक्स है, जिसकी बड़ी हिस्सेदारी उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल मिंत्रा को बेच दी। इसके अलावा ऋतिक ने बेंगलुरु की फ़िटनेस स्टार्ट अप क्योरफिट मं भी हिस्सेदारी ख़रीदी है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.