Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toni Kakkar: टोनी कक्क्ड़ ने जैस्मीन भसीन को शादी के लिए किया प्रपोज, एक्ट्रेस बोलीं- 'मम्मी से पूछ कर..'

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 06 Feb 2023 08:24 PM (IST)

    जैस्मिन भसीन अली गोनी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। दोनों एक्टर्स लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। अब हाल ही में आई इंस्टाग्राम पोस्ट ने जैस्मिन के फैंस को हैरान कर दिया है। उनकी इस पोस्ट पर बहन नेहा कक्कड़ ने भी रिप्लाई किया है।

    Hero Image
    Toni Kakkar: Tony Kakkar proposed Jasmine Bhasin for marriage, the actress said- 'After asking my mother..', via instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Toni Kakkar: जैस्मिन भसीन अली गोनी के साथ आए दिन स्पॉट की जाती हैं। दोनों की लव स्टोरी लंबे समय से चल रही है। दोनों एक-दूसरे के साथ कपल गोल्स भी शेयर करते हैं। लेकिन, अब टोनी कक्कड़ की एक पोस्ट ने दोनों के फैंस को हैरान कर दिया है। इस पोस्ट में टोनी कक्कड़ जैस्मिन को शादी के लिए प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। टोनी कक्कड़ की इस पोस्ट पर बहन नेहा कक्कड़ ने भी कमेंट करते हुए अपने भाई को शादी के लिए सजेशन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोनी कक्कड़ ने पिक्चर शेयर कर की शादी की बात

    टोनी कक्कड़ ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वो और जैस्मिन टेरेस पर बैठे नजर आ रहे हैं। टोनी कक्कड़ ने जैस्मिन का हाथ अपने हाथ में लिया हुआ है और उनकी ओर देखते नजर आ रहे हैं। पिक्चर में दोनों के चेहरे पर प्यारी सी स्माइल दिख रही है। इस पोस्ट के कैप्शन में टोनी ने लिखा, 'शादी करोगी?'

    View this post on Instagram

    A post shared by Tony Kakkar (@tonykakkar)

    जैस्मिन ने दिया जवाब

    टोनी की इस पोस्ट पर जैस्मिन भसीन ने जवाब दिया, 'मम्मी से पूछ कर बताऊंगी'। इसके साथ ही जैस्मिन ने एक लाफिंग इमोजी भी लगाया है।

    नेहा कक्कड़ ने भाई टोनी को दी सलाह

    टोनी कक्कड़ के इस पोस्ट पर नेहा कक्कड़ ने भी कमेंट बॉक्स में भाई को सलाह दी है। उन्होंने बड़े क्यूट अंदाज में लिखा, 'अब तो शादी कर ही लो भईयू'।

    फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

    इस खबर को सुनकर जैस्मिन के फैंस नाखुश नजर आ रहे हैं। उनके एक फैन ने लिखा, 'नहीं..'। एक अन्य ने लिखा, 'जैस्मिन अली के साथ अच्छी लगती है'। एक अन्य ने लिखा, 'अली भाई आपकी लोकेशन पता करेंगे।' वही टोनी के फैंस ने लिखा, 'खुश खबर आने वाली है'। एक यूजर ने लिखा, 'शादी पर आ रहे हैं हम'।

    बता दें कि टोनी कक्कड़ ने इस पोस्ट में अन्य कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि दोनों अगले प्रोजेक्ट में साथ नजर आ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap: गुरमीत मोंगा को देखने के बाद अनुराग कश्यप ने डिलीट किया टिंडर ऐप, कहा- 'मुझे ऐसा लगा...'