नई दिल्ली, जेएनएन। Toni Kakkar: जैस्मिन भसीन अली गोनी के साथ आए दिन स्पॉट की जाती हैं। दोनों की लव स्टोरी लंबे समय से चल रही है। दोनों एक-दूसरे के साथ कपल गोल्स भी शेयर करते हैं। लेकिन, अब टोनी कक्कड़ की एक पोस्ट ने दोनों के फैंस को हैरान कर दिया है। इस पोस्ट में टोनी कक्कड़ जैस्मिन को शादी के लिए प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। टोनी कक्कड़ की इस पोस्ट पर बहन नेहा कक्कड़ ने भी कमेंट करते हुए अपने भाई को शादी के लिए सजेशन दिया है।
टोनी कक्कड़ ने पिक्चर शेयर कर की शादी की बात
टोनी कक्कड़ ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वो और जैस्मिन टेरेस पर बैठे नजर आ रहे हैं। टोनी कक्कड़ ने जैस्मिन का हाथ अपने हाथ में लिया हुआ है और उनकी ओर देखते नजर आ रहे हैं। पिक्चर में दोनों के चेहरे पर प्यारी सी स्माइल दिख रही है। इस पोस्ट के कैप्शन में टोनी ने लिखा, 'शादी करोगी?'
जैस्मिन ने दिया जवाब
टोनी की इस पोस्ट पर जैस्मिन भसीन ने जवाब दिया, 'मम्मी से पूछ कर बताऊंगी'। इसके साथ ही जैस्मिन ने एक लाफिंग इमोजी भी लगाया है।
नेहा कक्कड़ ने भाई टोनी को दी सलाह
टोनी कक्कड़ के इस पोस्ट पर नेहा कक्कड़ ने भी कमेंट बॉक्स में भाई को सलाह दी है। उन्होंने बड़े क्यूट अंदाज में लिखा, 'अब तो शादी कर ही लो भईयू'।
फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट
इस खबर को सुनकर जैस्मिन के फैंस नाखुश नजर आ रहे हैं। उनके एक फैन ने लिखा, 'नहीं..'। एक अन्य ने लिखा, 'जैस्मिन अली के साथ अच्छी लगती है'। एक अन्य ने लिखा, 'अली भाई आपकी लोकेशन पता करेंगे।' वही टोनी के फैंस ने लिखा, 'खुश खबर आने वाली है'। एक यूजर ने लिखा, 'शादी पर आ रहे हैं हम'।
बता दें कि टोनी कक्कड़ ने इस पोस्ट में अन्य कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि दोनों अगले प्रोजेक्ट में साथ नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap: गुरमीत मोंगा को देखने के बाद अनुराग कश्यप ने डिलीट किया टिंडर ऐप, कहा- 'मुझे ऐसा लगा...'