Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tony Kakkar: नेहा कक्कड़ की भाभी बनी बिग बॉस की ये हसीना! टोनी कक्कड़ ने गुपचुप रचाई शादी, वायरल हुआ VIDEO

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sat, 04 Mar 2023 11:58 AM (IST)

    Tony Kakkar टोनी कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट के साथ शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं। लोग नेहा कक्कड़ को भाभी मिलने की बधाइयां दे रहे हैं।

    Hero Image
    Tony Kakkar jasmin bhasin New video song Shadi karogi goes viral on social media

    नई दिल्ली, जेएनएन। नेहा कक्कड़ को उनकी भाभी मिल चुकी है, टोनी कक्कड़ की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दुल्हनिया कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी जैस्मिन भसीन हैं। वायरल हो रहे वीडियो में टोनी, पंडित जी के सामने उनकी मांग में सिंदूर भरते हुए नजर आ रहे हैं। पीछे एक बड़ा ही रोमांटिक गाना बज रहा है। तो जिन लड़कियों का टोनी पर क्रश था और ये सब सुनकर उनका दिल बस टूटने ही वाला है, उन्हें बता दें कि इस स्टोरी में एक ट्विस्ट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोनी कक्कड़ ने कर ली शादी

    इंटरनेट पर ये बात फैल गई है कि टोनी कक्कड़ ने चोरी चुपके शादी कर ली है। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है, ये सब टोनी के एक नए सॉन्ग के लिए किया गया है। जिसके लिए जैस्मीन और टोनी, दुल्हा-दुल्हन बने नजर आ रहे हैं। गाने में बिग बॉस ब्यूटी ने गोल्डन और पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ है तो वहीं टोनी अपने ऐब्स्ट्रैक्ट प्रिंटेड को-ऑर्डर सेट में हैंडसम लग रह हैं। पोस्ट शेयर करते हुए टोनी ने लिखा- शादी कर ली...

    जैस्मीन बनीं दुल्हनिया

    फैंस इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- बस बेवकूफ बनाओ आप लोगों को। तो दूसरे ने पूछा कि अली गोनी कहां हैं दिखाई नहीं दे रहे। बता दें कि जैस्मीन और अली बिग बॉस के जमाने से ही एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी भी करने वाले हैं। टोनी के फैंस उनसे पार्टी मांग रहे हैं और पूछ रहे हैं कि नेहा दीदी नजर नहीं आ रही हैं।  

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर वीडिया का पहला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'इस साल का शादी एंथम आ गया है... डीआरजे रिकॉर्ड्स और राज जायसवाल प्रस्तुत करते हैं टोनी कक्कड़ की शादी करोगी?'

    ये भी पढ़ें: Pathaan Box Office Collection Day 38: 'बाहुबली 2' को पछाड़ इतरा रहा 'पठान', 4 साल बाद फिर बादशाह बने शाह रुख

    ये भी पढ़ें: Swara Bhaskar Honeymoon: स्वरा भास्कर ने सुहागरात की तस्वीर शेयर कर मचाई सनसनी, फूलों से सजी सेज देख लोग हैरान