Move to Jagran APP

Tik Tok Ban In India: बैन से बौखलाया चीनी पत्रकार उड़ा रहा था मज़ाक, सेलिना जेटली ने कर दी बोलती बंद

Tik Tok Ban In India सेलिना ख़ुद एक आर्मी परिवार से आती हैं। उनके पिता कर्नल वीके जेटली वॉर हीरो थे। सेलिना के भाई भी इंडियन आर्मी में हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 01 Jul 2020 10:41 AM (IST)Updated: Thu, 02 Jul 2020 08:30 AM (IST)
Tik Tok Ban In India: बैन से बौखलाया चीनी पत्रकार उड़ा रहा था मज़ाक, सेलिना जेटली ने कर दी बोलती बंद
Tik Tok Ban In India: बैन से बौखलाया चीनी पत्रकार उड़ा रहा था मज़ाक, सेलिना जेटली ने कर दी बोलती बंद

नई दिल्ली, जेएनएन। राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से भारत सरकार ने 59 चीनी एप्स को बैन करने का एलान किया है। इन एप्स में बेहद चर्चित और लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो एप टिक टॉक भी शामिल है। प्रतिबंध की ख़बरों को लेकर सोशल मीडिया में खूब चर्चा चल रही है। वहीं, चीनियों की बौखलाहट सामने आ रही है। एक चीनी पत्रकार इस बैन के फ़ैसले को लेकर भारत का मज़ाक उड़ाने की कोशिश की तो सेलिना जेटली ने करारा जवाब देकर बोलती बंद कर दी। 

loksabha election banner

चीनी पत्रकार हू सायचिन ने एप्स को बैन करने की ख़बर के साथ लिखा- अगर चीनी लोग भारतीय उत्पादों को बैन करना भी चाहें तो उन्हें ज़्यादा भारतीय उत्पाद नहीं मिलेंगे। भारतीय दोस्तों आपको कुछ चीज़ें होना चाहिए, जो राष्ट्रवाद से अधिक ज़रूरी हों। पत्रकार के इस ट्वीट के जवाब में सेलिना ने लिखा- सर, क्या आपने हमें दोस्त कहा? दोस्त, दोस्त को नहीं मारते। सही शब्द देशभक्ति है और फर्क यह है कि हम अपने देश के लिए मरने के लिए तैयार रहते हैं। हमने वैश्वीकरण को चुना। आपने युद्ध चुना और अब हमारे हर एक शहीद की कीमत आपको अरबों में चुकानी होगा। वैसे शांति है। 

इसके कुछ घंटों बाद सेलिना एक और ट्वीट किया- एक और बात सर, इसकी वजह से आप बॉयकॉट डिलेमा में होंगे। क्या मैं आपको याद दिला दूं कि आप एक बहुत अहम भारतीय उत्पाद या निर्यात को भूल रहे हैं, जिसने सदियों तक आपकी सभ्यता को आकार दिया है... इसका नाम है बुद्धिज़्म। अब आप सोचने के कुछ लम्हे निकाल सकते हैं। 

बता दें, सेलिना ख़ुद एक आर्मी परिवार से आती हैं। उनके पिता कर्नल वीके जेटली वॉर हीरो थे। सेलिना के भाई भी इंडियन आर्मी में हैं। सेलिना हाल ही में ज़ी5 की शॉर्ट फ़िल्म सीज़ंस ग्रीटिंग में नज़र आयी थीं। सेलिना ख़ुद भी टिक टॉक का इस्तेमाल कर रही थीं।

 

View this post on Instagram

Grüße Liebe aus Österreich 🇦🇹!! Yesterday I cried but today I disco to thank you all for your love to our critically acclaimed film SEASONS GREETINGS- A TRIBUTE TO RITUPORNO GHOSH by the fabulous @ramkamalmukherjee . Produced by @amppvtltd @imaritrads @mukherjeesarbani @singer.kshailendra streaming now on @zee5premium @zee5 Disco me on @tiktok @indiatiktok #seasonsgreetings #bollywood #celinajaitly #celinajaitley #c #celina #tiktok #viral #trending #missindia #missuniverse #austrian #austriangirl #european #sundayvibes

A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial) on

भारत सरकार ने डाटा सुरक्षा कारणों से चाइनीज़ एप्स को प्रतिबंधित किया है। चीन के साथ हुए ताज़ा तनाव के मद्दनेज़र सरकार सुरक्षा के लिए क़दम उठा रही है। सबसे अधिक प्रभावित टिक टॉक हुआ है। इस एप ने पिछले कुछ वक़्त में देश के छोटे-छोटे शहरों तक में अपनी पैठ बना ली थी। आम लोगों से लेकर तमाम सेलेब्रिटीज़ एप पर शॉर्ट वीडियोज़ डाल रहे थे, जिनके करोड़ों में फॉलोअर्स और लाइक्स थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.