Move to Jagran APP

Tiger Shroff का Bottle Cap Challenge सबसे अलग है, देखिए ज़बर्दस्त Video

Tiger Shroff blind fold takes Bottle Cap Challenge डॉनी की तरह टाइगर ने भी आंखों पर पट्टी बांधकर एक ही किक से बोतल की कैप या ढक्कन खोल दिया।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 04 Jul 2019 07:04 PM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2019 08:54 AM (IST)
Tiger Shroff का Bottle Cap Challenge सबसे अलग है, देखिए ज़बर्दस्त Video
Tiger Shroff का Bottle Cap Challenge सबसे अलग है, देखिए ज़बर्दस्त Video

नई दिल्ली, जेएनएन। हॉलीवुड से शुरू हुआ Bottle Cap Challenge अब बॉलीवुड में भी छा रहा है। ख़ास बात यह है कि बॉलीवुड में किसी एक्टर को बॉटल कैप चैलेंज के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया है, मगर फिर भी कलाकार अपने हॉलीवुड आदर्शों की प्रेरणा से यह चैलेंज ले रहे हैं।

loksabha election banner

मसलन, अक्षय कुमार ने अपने आदर्श एक्शन स्टार जेसन स्टेथम से प्रेरित होकर Bottle Cup Challenge लिया, तो बॉलीवुड के यंग एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ ने एक अन्य हॉलीवुड एक्शन स्टार डॉनी येन से प्रेरित होकर बॉटल कप चैलेंज लिया। डॉनी की तरह टाइगर ने भी आंखों पर पट्टी बांधकर एक ही किक से बोतल की कैप या ढक्कन खोल दिया। वीडियो आपको हैरान कर देगा और टाइगर के स्टंट स्किल्स का आप भी लोहा मान जाएंगे। टाइगर ने वीडियो इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है और इसके साथ लिखा है- चूंकि हर कोई शो ऑफ कर रहा है... ग्रेट डॉनी येन से प्रेरित। 

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar ने जेसन स्टेथम से प्रेरित होकर लिया Bottle Cap Challenge

 

View this post on Instagram

Wellll since everybodys showing off...😁😝 Inspired by the great @donnieyenofficial! Yo @beyounick is this good enough? Looking good ritesh sir 😝❤#goodoldspideysense #🤟🔥 @riteishd @thedinomorea #bottlecapchallenge

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

डॉनी मूल रूप से चीनी हैं, मगर हांगकांग फ़िल्मों में फीचर होते रहे हैं। डॉनी मार्शल आर्ट्स के एक्सपर्ट हैं। भारतीय दर्शक उन्हें Ip Man सीरीज़ के लिये जानते हैं, जिसमें उन्होंने एक मार्शल आर्ट्स गुरु का किरदार निभाया है। इसके अलावा दीपिका पादुकोण और विन डीज़ल की XXX- Return Of Xander Cage में भी डॉनी येन ने अहम किरदार निभाया था। ख़ास बात यह है कि डॉनी ने Bottle Cap Challenge प्लास्टिक के बजाय कांच की बोतल के साथ पूरा किया है और No Plastic का मैसेज दिया। 

 

View this post on Instagram

Chirrut feeling the force + Ip man’s steady aim + no plastic bottle = the universe strongest 😆 #bottlecapchallenge @sweetcil #donnieyen #甄子丹 #宇宙最強 #ipman #action #宇宙最強甄子丹 #chirrutimwe #starwars #rogueone #noplasticbottle #torontoraptors #nbachampions #raptors #bulletfilms #superbulletpictures @bulletfilmsofficial @superbulletpictures

A post shared by Donnie Yen 甄子丹 (@donnieyenofficial) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.