Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल थामिएगा हुजूर, ठग्स के साथ सुरैय्या आ रही है, देखिए कटरीना के दिलचस्प डांस मूव्स

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 26 Oct 2018 07:56 AM (IST)

    ठग्स अॉफ हिंदोस्तान दीवाली के मौके पर 8 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में अमिताभ, आमिर, कटरीना और फातिमा सना शेख अहम भूमिका में हैं।

    Hero Image
    दिल थामिएगा हुजूर, ठग्स के साथ सुरैय्या आ रही है, देखिए कटरीना के दिलचस्प डांस मूव्स

    मुंबई। ठग्स अॉफ हिंदोस्तान कई कारणों से इन दिनों खूब चर्चा में है। एक तो इस फिल्म के जरिए अमिताभ बच्चन और आमिर खान बिग स्क्रीन पर साथ काम करते नजर आएंगे। इसके साथ इस फिल्म के बजट और एक्शन व स्टंट सीक्वेंस को लेकर खूब चर्चा है। अब नई बात यह है कि, फिल्म के गीत का टीजर हाल ही में बाहर आ चुका है जिसमें कटरीना कैफ के दिलकश डांस मूव्स की झलक को देखा जा सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान के गीत सुरैय्या के टीजर को हाल ही में आउट किया गया है। कुछ दिन पहले से इस गीत के फर्स्ट लुक और इससे जुड़ी जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। अब इस गीत की पहली झलक दर्शकों को सामने है। इस गीत में खास तौर पर आमिर खान और कटरीना कैफ नजर आ रहे हैं। कटरीना हमेशा की तरह बेहतरीन डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का सबसे हसीन चेहरा जो कि कटरीना कैफ का है वो कुछ दिन पहले उजागर किया गया था। फिल्म में उनका नाम सुरैया रखा गया है l 

    यह भी पढ़ें: इरफ़ान खान को लेकर अाई है खुशखबरी, जल्द होगी वापसी

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Suraiyya 💃#ThugsOfHindostan @_aamirkhan | @ajayatulofficial | @vishaldadlani1 | @shreyaghoshal | #AmitabhBhattacharya | @prabhudheva | @yrf

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

    यह भी पढ़ें: आपके प्यार ने राज और सिमरन की कहानी को बिग स्क्रीन पर जिंदा रखा: शाहरुख़ खान

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

    कुछ दिनों पहले कटरीना ने सोशल मीडिया पर अपने इसी गाने का एक लुक रिवील किया था। विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान 8 नवंबर को रिलीज होगी। अगर बात करें आमिर खान और कटरीना कैफ की जोड़ी की तो धूम 3 में इस जोड़ी ने कमाल किया था। फिल्म ने बॉक्स अॉफिस पर बंपर कमाई की थी। अब इस फिल्म यह दोनों साथ नजर आएंगे।