डायरी में दर्ज था 'National Film Award' पाने का ख्वाब, एक्ट्रेस Kriti Sanon ने किए चौंका देने वाले खुलासे
Actress Kriti Senon पानीपत और भेड़िया फिल्मों की अभिनेत्री कृति सैनन अपने ऐसे सपनों के बारे में अपनी डायरी में लिखकर रखती हैं। कृति को हाल ही में साल 2021 में प्रदर्शित उनकी फिल्म मिमी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। खास बात यह है कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के बारे में भी कृति ने अपनी डायरी में दर्ज कर रखा था।
मुंबई, जेएनएन। जीवन में कुछ हासिल करने के सपने तो सभी के होते हैं। कोई उन ख्वाबों के बारे में बताता है, तो कई उन्हें पूरे होने तक छुपाकर रखता है।
'पानीपत' और 'भेड़िया' फिल्मों की अभिनेत्री 'कृति सैनन' अपने ऐसे सपनों के बारे में अपनी डायरी में लिखकर रखती हैं। कृति को हाल ही में साल 2021 में प्रदर्शित उनकी फिल्म 'मिमी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। खास बात यह है कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के बारे में भी कृति ने अपनी डायरी में दर्ज कर रखा था।
साल 2020 में घर में बैठकर सपने लिख रही थी- कृति
इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, ‘साल 2020 में मैं अपने घर में बैठी थी। उस समय मैं कुछ सपने देख रही थी और उन्हें लिख रही थी। दरअसल, कभी-कभी मैं उन चीजों को लिखना पसंद करती हूं, जो मैं आगे चलकर करना चाहती हूं।
वह कुछ भी हो सकती है। जैसे मैं कभी एनजीओ (गैर सरकार संस्थान) खोलना चाहती हूं या मेरी मां ऐसा घर चाहती हैं, जिसके बगीचे में बैठकर वह चाय पी सके। मैंने इन चीजों को भी लिखा था। इसी तरह मैंने यह भी लिखा था कि मैं राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतना चाहती हूं।
फिल्म गणपत: पार्ट 1 में आएंगी नजर
इसके साथ मैंने कुछ और शब्द भी लिखा था कि मैं क्यों जीतना चाहती हूं और मैं क्या महसूस करती हूं? उसके साथ मैंने कुछ और चीजें भी लिखी थी, लेकिन उनके बारे में अभी बता नहीं सकती हूं।
जिस दिन पूरा होगा उस दिन बताऊंगी। मैं बस उसे लिखकर छोड़ देती हूं।’ कृति आगामी दिनों में अभिनेता टाइगर श्राफ के साथ फिल्म गणपत: पार्ट 1 में नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।