Move to Jagran APP

जल्द बड़े पर्दे पर दिखेगी सेना के इन 5 जांबाजों की कहानी! वर्दी में दिखेंगे ये बॉलीवुड सेलेब्स

Movies On Indian Army Soldiers बॉलीवुड में अब भारतीय सेना के जांबाजों की कहानी बड़े पर्दे पर दिखाई जाने की तैयारी हो रही है।

By Mohit PareekEdited By: Published: Tue, 07 Jan 2020 07:30 AM (IST)Updated: Tue, 07 Jan 2020 11:03 AM (IST)
जल्द बड़े पर्दे पर दिखेगी सेना के इन 5 जांबाजों की कहानी! वर्दी में दिखेंगे ये बॉलीवुड सेलेब्स
जल्द बड़े पर्दे पर दिखेगी सेना के इन 5 जांबाजों की कहानी! वर्दी में दिखेंगे ये बॉलीवुड सेलेब्स

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में सेना से जुड़ी कई फिल्में बनने के बाद अब भारतीय सेना के जांबाजों की बायोपिक का दौर शुरू होने वाला है। आने वाले कुछ महीनों से आप एक के बाद बड़े पर्दे पर सेना के जवानों की कहानी देखेंगे। फिल्मों के लिए कास्ट और नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं और कई फिल्मों की तो शूटिंग भी हो गई हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में किन-किन जवानों की कहानी पर्दे पर दिखाई जाएगी...

loksabha election banner

सैम मानेकशॉ

भारतीय सेना के फील्ड मार्शल रहे सैम मानेकशॉ के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है, जिसमें सैम मानकेशॉ का किरदार विक्की कौशल निभाएंगे। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं और फिल्म का नाम 'सैम' बताया जा रहा है। फिल्म का फर्स्ट लुक आ चुका है। बता दें कि मानेकशॉ ने 1971 के युद्ध समेत कई ऑपरेशन में अहम किरदार निभाया था।

 

View this post on Instagram

I feel honoured, emotional and proud of getting a chance to unfold the journey of this fearless patriot, the swashbuckling general, the first Field Marshal of India- SAM MANEKSHAW. Remembering him on his death anniversary today and embracing the new beginnings with @meghnagulzar and #RonnieScrewvala. @rsvpmovies

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

गुंजन सक्सेना

कारगिल गर्ल के नाम से मशहूर गुंजन सक्सेना के जीवन पर भी एक फिल्म बन रही है। फिल्म में गुंजन सक्सेना का किरदार जाह्नवी कपूर निभा रही हैं और फिल्म 13 मार्च 2020 को रिलीज होने जा रही है। गुंजन सक्सेना पहली ऐसी महिला ऑफिसर हैं, जो युद्ध में उतरी थीं और उन्होंने कई जवानों की मदद की थी।

विक्रम बत्रा

कारगिल वॉर के दौरान हीरो बने विक्रम बत्रा पर भी एक फिल्म बनने जा रही है। फिल्म में विक्रम बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा निभा रहे हैं और फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म का संभावित नाम 'शेर शाह' है और फिल्म इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है।

 

View this post on Instagram

Spent two days trying to think of a caption that’ll do justice to what this experience has meant to me but nothing sums it up. It’s a film wrap and I feel blessed to have been on this special journey, and through it to find my best friend @sharansharma - like you say it’s all about the process; and I don’t think there will ever be one as pure, honest, adventurous and memorable as this one. Can’t wait for you guys to see it ❤️

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

अरुण खेत्रपाल

परमवीर चक्र विजेता और 1971 के युद्ध में शहीद हुए सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर भी फिल्म बनने जा रही है। फिल्म में शूरवीर अरुण खेत्रपाल के रुप में वरुण धवन नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन करेंगे और इस फिल्म प्रोड्यूसर दिनेश विजन हैं, जिन्होंने एक बार पहले भी वरुण धवन के साथ बदलापुर में काम किया था।

विजय कार्णिक

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में एयरफोर्स के ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाले विजय कार्णिक पर फिल्म बन रही है। फिल्म का नाम है भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया। इस फिल्म में विजय कार्णिक का किरदार अजय देवगन निभा रहे हैं। कार्णिक 1971 के युद्ध में भुज के एयरबेस के इंचार्ज थे और पाकिस्तानी की बमबारी के बावजूद उन्होंने एयरबेस को ऑपरेशनल रखा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.