Move to Jagran APP

ट्वविटर को 'नफरत का मंच' बताते हुए इन 5 सेलेब्स ने डिएक्टिवेट किया अकाउंट, ये रही लिस्ट

Bollywood Celebs Quit Twitter कुछ दिनों से लोग लगातार अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर रहे हैं और अभी तक कई सेलेब्स ने फैसला ले लिया है।

By Mohit PareekEdited By: Published: Sun, 21 Jun 2020 01:42 PM (IST)Updated: Mon, 22 Jun 2020 07:57 AM (IST)
ट्वविटर को 'नफरत का मंच' बताते हुए इन 5 सेलेब्स ने डिएक्टिवेट किया अकाउंट, ये रही लिस्ट
ट्वविटर को 'नफरत का मंच' बताते हुए इन 5 सेलेब्स ने डिएक्टिवेट किया अकाउंट, ये रही लिस्ट

नई दिल्ली, जेएनएन। अक्सर ट्विटर पर बॉलीवुड सेलेब्स के ट्रोल होने और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की खबरें आती हैं। अब यूजर्स के इस व्यवहार से सेलेब्स भी परेशान हो गए हैं। पिछले हफ्ते में ही लोगों के व्यवहार से तंग आकर 5 सेलेब ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है। अधिकतर सेलेब्स ने ट्विटर छोड़ने की वजह नफरत को बताया है और उनका कहना है कि अब इस प्लेटफॉर्म पर नफरत फैलाई जा रही है। ऐसे में जानते हैं इस हफ्ते किनकिन स्टार्स ने ट्विटर को अलविदा कहा और उनका आखिरी ट्वीट क्या था...

loksabha election banner

सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपना अकाउंट डिएक्टिव करते हुए कहा था- 'सोनाक्षी ने एक अवार्ड शो में एमी पोहलर के GIF को शेयर करते हुए लिखा, 'अपनी रक्षा के लिए पहला कदम नकारात्मकता से दूर रहना है और इन दिनों ट्विटर से ज्यादा यह कहीं नहीं है! चलो मैं मेरा अकाउंट बंद कर रही हूं। अलविदा दोस्तों।'

 

View this post on Instagram

Aag lage basti mein... mein apni masti mein! Bye Twitter 👋🏼

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

शशांक खेतान

फिल्म निर्देशक शशांक खेतान ने भी हाल ही में परेशान होकर अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट करने का फैसला किया है। निर्देशक का कहना है कि यह मंच नफरत और नकारात्मकता फैलाने का ग्राउंड बन गया है। 'ट्विटर के साथ बहुत हुआ। नफरत और नकारात्मकता के लिए सिर्फ एक मैदान बन गया है, बहुत दुख की बात है कि एक इतना शक्तिशाली मंच है और इसका एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। शांति और प्यार के लिए हमेशा प्रार्थना करना, मेरा अकाउंट डीएक्टिवेट कर रहा हूं।'

 

View this post on Instagram

Finally deleted my twitter account... I am surely inconsequential, in terms of followers and reach for the platform... but I believe every voice is important... hope such a powerful platform can evolve and reform to spread love and happiness ... Praying for a peaceful world always ... 🙏🏽🙏🏽🙏🏽

A post shared by Shashank Khaitan (@shashankkhaitan) on

साक़िब सलीम

हवा हवाई, दिल जंगली और रेस 3 जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर ने भी ट्विटर को गुड बाय कह दिया है। साक़िब ने ट्विटर पर लिखा- 'मैं तुमसे दूर जा रहा हूं ट्विटर। उन्होंने अपने लेटर में लिखा- 'हैलो ट्विटर, जब हम पहली बार मिले थे, तो आप प्यारे थे। भावनाओं को व्यक्त करने, ज्ञान इकट्ठा करने और कई अलग-अलग पॉइंट ऑफ व्यू को समझने का एक बड़ा प्लेटफॉर्म था। लेकिन, अब सभी नफरत में खो गए।' इसके आगे भी उन्होंने अपने नोट में बहुत कुछ लिखा है।

आयुष शर्मा

सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आखिरी ट्वीट का एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, '280 शब्द किसी भी इंसान को परिभाषित करने के लिए कम हैं लेकिन 280 शब्द फेक न्यूज, नफरत और नकारात्मकता फैलाने के लिए काफी हैं। इस मानसिकता के लिए साइन अप नहीं किया था। खुदा हाफिज।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma) on

जहीर इकबाल

जहीर इकबाल ने भी अपने आखिरी ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'गुड बाय ट्विटर'।

 

View this post on Instagram

#GoodVibesOnly... Peace Out ✌🏼

A post shared by Zaheer Iqbal (@iamzahero) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.