Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ''शाह रुख खान ने बॉलीवुड को बर्बाद किया'', विवेक अग्निहोत्री ने 'जवान' एक्टर को लेकर दिया शॉकिंग बयान

    Vivek Agnihotri-Shah Rukh Khan द कश्मीर फाइल्स फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अक्सर किसी न किसी सेलेब्स को लेकर बयान देते रहते हैं। इस बीच निर्देशक ने जवान एक्टर शाह रुख खान और निर्माता करण जौहर को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसमें द वैक्सीन वॉर डायरेक्टर इन दोनों को लेकर बॉलीवुड में गलत राजनीति फैलाने की बात कह रहे हैं।

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Fri, 18 Aug 2023 12:42 PM (IST)
    Hero Image
    शाह रुख को लेकर ये क्या बोल गए विवेक अग्निहोत्री (Photo Credit-Twitter)

     नई दिल्ली जेएनएन: हिंदी सिनेमा के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' के जरिए उन्होंने इंडस्ट्री में अपना खास मुकाम बनाया है। आए दिन देखा जाता है कि विवेक किसी न किसी की सेलेब्स पर निशाना साधते रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच अब उन्होंने शाह रुख खान और निर्माता करण जौहर को लेकर तंज कसा है। 'जवान' एक्टर को लेकर 'द वैक्सीन वॉर' डायरेक्टर ने ऐसा कह दिया है, जिसे जानकार आपको काफी हैरान होगी। इस बयान में वह शाह रुख पर हिंदी सिनेमा को बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं।

    शाह रुख और करण पर विवेक ने साधा निशान

    'द वैक्सीन वॉर' के प्रमोशन के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान शाह रुख खान और फिल्ममेकर करण जौहर को टागरेट किया है। अपने बयान में विवेक ने कहा है कि- ''मैं शाह रुख खान का बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के बर्बाद करने के लिए मैं उनको जिम्मेदार मानता हूं, मुझे उनकी राजनीति बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है।

    हिंदी सिनेमा जगत में अब केवल पीआर, प्रचार और ग्लैमर का स्टारडम है, जो कुछ भी नहीं हैं, उसे स्वीकार नहीं किया जाता है। मुझे उनका वैल्यू सिस्टम बिल्कुल भी रास नहीं आता है। करण जौहर भी इंडस्ट्री के सबसे सफल फिल्ममेकर में से एक हैं, कुछ कुछ होता है मेरी फेवरेट फिल्म है, लेकिन बॉलीवुड में उनकी राजनीति मेरी समझ से परे है।

    मेरा मानना है ये है कि आपने बॉलीवुड में जिस तरह की मूल्य प्रणाली और जिस तरह की राजनीति बुनी है, उसका उद्देश्य सिर्फ गलत है। स्टारडम या स्टार सिस्टम को ही आगे बढ़ाना सिर्फ मिस्टर करण के जरिए किया गया है, जिसके मैं व्यक्तिगत तौर पर खिलाफ हूं।''

    जल्द रिलीज होगी 'द वैक्सीन वॉर'

    बीते साल विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुई थी। इस बीच अब विवेक की अगली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बीते स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त पर इस मूवी का टीजर रिलीज किया गया है। बता दें कि अगले महीने 28 सितंबर को नाना पाटेकर स्टारर 'द वैक्सीन वॉर' थिएटर में रिलीज होगी।