Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kerala Story की सफलता से बिफरे विरोधक, अदा शर्मा का नंबर किया लीक, जमकर किया जा रहा हैं प्रताड़ित

    Adah Sharma Number Leaked द केरल स्टोरी में नजर आई अदा शर्मा का नंबर लीक हो गया है। उनका नंबर इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने किया है। तबसे उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। इस बीच उनकी फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार किया है।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Wed, 24 May 2023 04:58 PM (IST)
    Hero Image
    Adah Sharma Number Leaked: अदा शर्मा की फिल्म

    नई दिल्ली, जेएनएन। Adah Sharma Number Leaked: द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार कर लिया है। इस फिल्म में अदा शर्मा की अहम भूमिका है। इस बीच एक्ट्रेस का नंबर इंस्टाग्राम पर लीक कर दिया गया है। इसके चलते अब उन्हें जमकर अपमानित किया जा रहा है। कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदा शर्मा का नंबर इंस्टाग्राम पर किसने लीक किया है?

    झामुंडा_बोलते नामक इंस्टाग्राम यूजर ने अदा शर्मा का नंबर इंस्टाग्राम पर लीक किया है। इसके अलावा इस अकाउंट से धमकी दी गई है कि उनका नया नंबर भी लीक कर दिया जाएगा। नंबर लीक होने के बाद से विवादित इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेटेड है। हालांकि, अब पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। कई लोगों ने इसपर प्रतिक्रिया दी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

    अदा शर्मा के फैंस किसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं?

    अदा शर्मा के फैंस मुंबई साइबर सेल से यूजर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। इस बीच वह जल्द फिल्म द गेम ऑफ गिरगिट में नजर आएंगी। इसमें वह पुलिस अफसर की भूमिका में होगी। फिल्म में उनके अलावा श्रेयस तलपडे भी होंगे। यह फिल्म ब्लू व्हेल चैलेंज पर आधारित होगी। इसमें प्लेयर्स को कई टास्क दिए जाते हैं और अंत में उन्हें बहुत ही खतरनाक कदम उठाना पड़ता था। अदा शर्मा ने इस बारे में बताते हुए कहा था,

    "फिल्म कमांडो में मैंने पुलिस की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में मैं गायत्री भार्गव की भूमिका निभा रही हूं।"

    द केरल स्टोरी किस एजेंडे पर आधारित है?

    द केरल स्टोरी आईएसआईएस के प्रोपेगेंडा को उजागर करती है। इसमें बताया गया है कि किस प्रकार युवाओं को बरगलाकर आतंकवादी बनने के लिए मजबूर किया जाता है। वहीं, इसमें उनके द्वारा अपनाए गए हथकंडो के बारे में भी विस्तार से बताया गया है। द केरल स्टोरी में कई कलाकारों की अहम भूमिका है। फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। वहीं, इस फिल्म का निर्माण विपुल शाह ने किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

    अदा शर्मा ने इसके पहले कौन सी फिल्म में किया था काम?

    अदा शर्मा ने इसके पहले कमांडो फिल्म में काम किया था। इस फिल्म में विद्युत जामवाल की भी अहम भूमिका थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)