Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Family Man में जोया की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस का खुलासा, कभी होने वाली थी बेघर, कई रातें रही भूखी

    Shreya Dhanwanthary Homeless श्रेया धनवंतरी इमरान हाशमी की फिल्म व्हाई चीट इंडिया में नजर आईl इसके बाद वह अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज द फैमिली मैन में भी नजर आईl इसके बाद उनकी लूप लपेटा भी रिलीज हुई हैl

    By JagranEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sun, 25 Sep 2022 05:31 PM (IST)
    Hero Image
    Shreya Dhanwanthary Homeless: श्रेया धनवंतरी ने मिस इंडिया कांटेस्ट में भी भाग लिया थाl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Shreya Dhanwanthary Homeless: द फैमिली मैन में जोया की भूमिका निभाने वाले श्रेया धनवंतरी ने खुलासा किया है कि वह अपनी पहली फिल्म से पहले लगभग बेघर हो गई थीl उन्होंने यह भी कहा कि वह पिछले 10 वर्षों से मनोरंजन इंडस्ट्री में संघर्ष कर रही हैंl उन्होंने आगे यह भी कहा कि अब भी वह लगातार संघर्ष कर रही हैं और बहुत दूर तक आई हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna कैमरे के आगे ही उतारने लगी कपड़े, फैंस ने कहा, 'लव यू माई...'

    श्रेया धनवंतरी की फिल्म चुप: रिवेंज आफ द आर्टिस्ट रिलीज हुई है

    श्रेया धनवंतरी की हाल ही में फिल्म चुप: रिवेंज आफ द आर्टिस्ट रिलीज हुई हैl उन्होंने अब खुलासा किया कि अपने जीवन में उन्होंने लंबा संघर्ष किया हैl उन्होंने यह भी कहा कि एक दौर ऐसा भी था, जब वह वित्तीय परेशानी से जूझ रही थी और बेघर होने वाली थीl श्रेया धनवंतरी अपने माता-पिता के साथ दुबई, बहरीन और कतर भी गईl इसके बाद वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए भारत वापस लौट आईl हालांकि उन्हें एक्ट्रेस बनना थाl इसके चलते उन्होंने मनोरंजन इंडस्ट्री पर फोकस कियाl

    View this post on Instagram

    A post shared by Shreya Dhanwanthary (@shreyadhan13)

    यह भी पढ़ें: Hina Khan Bold Video: हिना खान थाई हाई वन पीस ड्रेस पहने वेकेशन मनाती आईं नजर, फैंस ने कहा, 'माशाल्लाह'

    श्रेया धनवंतरी बेघर होनेवाली थी और उन्हें भूखा रहना पड़ता था

    श्रेया धनवंतरी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण थाl वह कहती है, 'फिल्मों में काम करना मेरा लक्ष्य थाl मैंने इस सीक्रेट को अपने पास छुपाकर रखा थाl अब मुझे विश्वास नहीं होता कि मैं यहां आ गई हूंl श्रेया ने आगे कहा, 'आप यह मत पूछो कि मैंने कैसे कियाl मैं यहां कैसे रहीl मैं अभी भी रह रही हूंl मेरे पास पैसे नहीं थेl मैं बेघर होनेवाली थीl मुझे भूखा रहना पड़ता थाl मुझे पता नहीं मैंने कैसे कर दियाl लगता है मैं थोड़ी साइको हूंl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Shreya Dhanwanthary (@shreyadhan13)

    श्रेया धनवंतरी ने मिस इंडिया 2008 में भी भाग लिया था

    श्रेया धनवंतरी ने मिस इंडिया 2008 में भी भाग लिया थाl वह फाइनलिस्ट थीl इसके बाद वह तेलुगू फिल्म जोश में भी नजर आई थी फिर उन्होंने 10 वर्ष बाद बॉलीवुड फिल्म में डेब्यू कियाl

    View this post on Instagram

    A post shared by Shreya Dhanwanthary (@shreyadhan13)