Move to Jagran APP

Sye Raa Narasimha Reddy Second Trailer: स्‍वतंत्रता का ऐलान सुन हिल गए अंग्रेज, दमदार डायलॉग से भरपूर है दूसरा ट्रेलर

Sye Raa Narasimha Reddy Second Trailer Release मेगास्‍टार चिरंजीवी की फिल्‍म सेरा नरसिम्‍हा रेड्डी का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

By Rizwan MohammadEdited By: Published: Thu, 26 Sep 2019 01:46 PM (IST)Updated: Thu, 26 Sep 2019 01:51 PM (IST)
Sye Raa Narasimha Reddy Second Trailer: स्‍वतंत्रता का ऐलान सुन हिल गए अंग्रेज, दमदार डायलॉग से भरपूर है दूसरा ट्रेलर
Sye Raa Narasimha Reddy Second Trailer: स्‍वतंत्रता का ऐलान सुन हिल गए अंग्रेज, दमदार डायलॉग से भरपूर है दूसरा ट्रेलर

नई दिल्‍ली, जेएनएन। Sye Raa Narasimha Reddy Second Trailer Release: मेगास्‍टार चिरंजीवी की फिल्‍म सेरा नरसिम्‍हा रेड्डी का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसमें नरसिम्‍हा रेड्डी के किरदार में चिंरजीवी को स्‍वतंत्रता का ऐलान करते देख अंग्रेजों की हवा टाइट हो गई है। यह ट्रेलर जबरदस्‍त एक्‍शन से भरा हुआ है। इससे पहले फिल्‍म के कई पोस्‍टर, टीजर और एक ट्रेलर जारी हो चुका है।

loksabha election banner

सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन और साउथ सुपरस्‍टार चिरंजीवी के अभिनय से सजी फिल्‍म सेरा नरसिम्‍हा रेड्डी के पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए राहत भरी खबर है। फिल्‍म का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर को लगातार सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है।

ट्रेलर की शुरुआत में एक अंग्रेज की आवाज में सुनाई देता कि वह भारतीयों को लूटने का इरादा शेयर कर रहा है। अंग्रेजों का प्‍लान है कि इंग्‍लैंड से सैनिकों को लेकर आने वाले जहाजों में भारतीयों का सोना भरकर वापस भेजा जाएगा। अंग्रेजों के इस प्‍लान को नाकामयाब करने की तैयारी के साथ बैटलफील्‍ड पर उतरे नरसिम्‍हा रेड्डी को दिखाया जाता है।

इस ट्रेलर के कई डायलॉग लोगों की जुबान पर चढ़ जाने वाले हैं। अमिताभ बच्‍चन का डायलॉग 'मारना मरना महत्‍व नहीं, महत्‍व है जीतना।' ट्रेलर के अंत में दिखाए गए सीन में चिरंजीवी का डायलॉग 'इस धरती पर जिसने भी जन्‍म लिया है, उसका एक परम लक्ष्‍य होना चाहिए स्‍वतंत्रता स्‍वतंत्रता स्‍वतंत्रता।'

View this post on Instagram

Here’s #SyeRaaTrailer2 - The Battlefield! The film will be all yours from October 2nd! #SyeRaa #SyeRaaNarasimhaReddy #SyeRaaOnOct2nd

A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan) on

फिल्‍म की कहानी 18वीं सदी पर बेस्‍ड है। जब अखंड भारत के पहले बागी और वीर योद्धा उयाल्लवाडा नरसिम्हा रेड्डी ने अंग्रेजों से लोहा लिया था। फिल्‍म को 1857 की क्रांति से दस साल पहले की सत्‍य घटना पर केंद्रित बताया गया है। फिल्‍म में अमिताभ और चिंरजीवी के अलावा सुदीप किच्‍चा, रविकिशन, नयनतारा, तमन्‍ना भाटिया मुख्‍य किरदारों में हैं। फिल्‍म को चिरंजीवी के पुत्र और अभिनेता राम चरन तेजा ने प्रोड्यूस किया है। इसे 2 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.