Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sushmita Sen Affairs: सुष्मिता सेन ललित मोदी से पहले 11 लोगों को कर चुकी है डेट, देखें पूरी लिस्ट

    Sushmita Sen Affairs सुष्मिता सेन का नाम कई बड़े लोगों से जुड़ चुका हैl इनमें अनिल अंबानी विक्रम भट्ट और रणदीप हुड्डा जैसे नाम शामिल हैl अब ललित मोदी ने जानकारी दी है कि वह सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Fri, 15 Jul 2022 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    Sushmita Sen Affairs: सुष्मिता सेन कई लोगों को डेट कर चुकी हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Sushmita Sen Affairs: सुष्मिता सेन और ललित मोदी के अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हैl ललित मोदी ने सुष्मिता सेन को डेट करने की बात ट्वीट कर बताई है लेकिन क्या आप जानते हैं, भूतपूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का अफेयर ललित मोदी से पहले 11 लोगों से रहा हैl इनमें मॉडल रोहमान शॉल, रणदीप हुड्डा, वसीम अकरम, ऋतिक भसीन, बंटी सचदेह, विक्रम भट्ट, संजय नारंग, सबीर भाटिया, मुदस्सर अजीज, अनिल अंबानी और मानव मेमन जैसे लोग शामिल हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहमान शॉल

    सुष्मिता सेन का हाल ही में रोहमान शॉल से ब्रेकअप हुआ हैl रोहमान शॉल 30 वर्ष के है जबकि सुष्मिता सेन की आयु 47 वर्ष हैl वह उनसे 17 वर्ष बड़ी हैl इसके चलते दोनों की एज डिफरेंस को लेकर फिर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं होती रहती थीl

    ऋतिक भसीन

    सुष्मिता सेन ऋतिक भसीन को भी डेट चुकी हैl दोनों एक-दूसरे को 4 वर्षों तक डेट करते रहे हैl बाद में 2017 में दोनों का ब्रेकअप हो गयाl दोनों को जहीर खान और सागरिका घाटगे की शादी में साथ देखा गया थाl

    रणदीप हुड्डा

    सुष्मिता सेन और रणदीप हुड्डा का अफेयर भी काफी लंबा चला थाl दोनों कर्म और होली फिल्म की शूटिंग के समय साथ थेl दोनों आज भी काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैंl बंटी सचदेह बंटी सजदेह जल्द सोनाक्षी सिन्हा से शादी करने वाले हैंl हालांकि इसके पहले खबर आई थी कि वह सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया थाl

    विक्रम भट्ट

    विक्रम भट्ट और सुष्मिता सेन का अफेयर काफी समय तक चर्चा में थाl दोनों का अफेयर फिल्म दस्तक के समय शुरू हुआ थाl तब विक्रम पहले से शादीशुदा थे और उन्हें अपने परिवार को छोड़ना पड़ा थाl

    संजय नारंग

    सुष्मिता सेन ने संजय नारंग को भी लंबे समय तक डेट कियाl हालांकि बाद में उनका उनसे ब्रेकअप हो गयाl

    सबीर भाटिया

    सुष्मिता सेन हॉट मेल के फाउंडर सबीर भाटिया को भी डेट कर चुकी हैं लेकिन उनका यह अफेयर लंबे समय तक नहीं चलाl

    मुदस्सर अजीज

    सुष्मिता सेन मुदस्सर अजीज नामक निर्देशक को भी डेट कर चुकी हैंl दोनों का अफेयर दूल्हा मिल गया के सेट पर शुरू हुआ थाl

    वसीम अकरम

    सुष्मिता सेन पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम को भी डेट कर चुकी हैl

    मानव मेनन

    सुष्मिता सेन को लेकर खबर आई थी कि वह अपने करियर के शुरुआती दौर में फिल्म निर्देशक मानव मेनन को डेट कर चुकी हैंl बाद में दोनों अलग हो गए थेl अब देखना है कि सुष्मिता सेन और ललित मोदी का अफेयर कितने दिनों तक चलता हैl

    नामी बिजनेसमैन से भी जुड़ा नाम

    सुष्मिता सेन का नाम देश के मशूहर कारोबारी घराने के वारिस से भी जुड़ चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स आयी थीं कि इनके अफेयर की चर्चा से उद्योगपति की शादीशुदा जिंदगी खतरे में आ गयी थी। उद्योगपति ने 22 कैरेट की डायमंड की रिंग भी सुष्मिता को उपहार में दी थीl