Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sushant Singh Rajput के सपोर्ट में आईं ज़िया ख़ान की मां, बोलीं- 'दोनों का केस एक जैसा, इन्हें मारा गया है'

    सुशांत सिंह राजपूत के केस में हर रोज़ एक नया खुलासा हो रहा है और हर रोज़ एक नया बयान सामने आ रहा है।

    By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Fri, 14 Aug 2020 03:03 PM (IST)
    Sushant Singh Rajput के सपोर्ट में आईं ज़िया ख़ान की मां, बोलीं- 'दोनों का केस एक जैसा, इन्हें मारा गया है'

    नई दिल्ली, जेएनएन। सुशांत सिंह राजपूत के केस में हर रोज़ एक नया खुलासा हो रहा है, और हर रोज़ एक नया बयान सामने आ रहा है। अब इस केस में दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़िया ख़ान की मां राबिया ख़ान का भी बयान आया है। उन्होंने ज़िया और सुशांत के केस को एक जैसा बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में राबिया ख़ान ने कहा, ‘मैं इस केस में सुशांत सिंह राजपूत को सपोर्ट कर रही हूं क्योंकि ज़िया और सुशांत की मौत एक ही तरह से हुई है। दोनों को ही प्यार के जाल में फंसाया गया, फिर शादी का वादा करना, पैसों की तंगी होना, उन्हें कंट्रोल करना, उन्हें परिवार और उनसे प्यार करने वालों से दूर कर देना और जब उन लोगों का इनके ऊपर से कंट्रोल छूटे तो मौत’। 

    'इसके बाद वो लोग नेताओं के पास जाकर छुप जाते हैं। नेता पुलिस पर दबाव डालते हैं कि इस मामले की जांच मत करना और पुलिस ऐसा ही करती है। देश में रोज़ लोगों के मर्डर होते हैं क्या ये नेता लोग हर मर्डर के खिलाफ आवाज़ उठाते हैं? तब कोई नेता आवाज़ नहीं उठाता। अब क्यों नेता इस केस में इन्वॉल्व हो गए हैं, क्योंकि उनके अपने लोग इसमें फंस रहे हैं। ज़िया और सुशांत के केस में इसिलए नेता शामिल हुए क्योंकि उनके अपने लोग यहां फंस रहे हैं। वो उन्हें बचाना चाहते हैं'।

    'मैं उम्मीद करती हूं कि इस केस में सीबीआई के ऊपर कोई राजनीतिक दबाव न डाला जाए, वो निष्पक्ष जांच कर सकें। क्योंकि कुछ तो है तभी नेता इस केस में इतना इन्वॉल्व हो रहे हैं और इस केस में इतनी आवाज़ उठा रहे हैं। ज़िया, सुशांत और दिशा (सुशांत की एक्स मैनेजर) को मारा गया है’। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी, फिलहाल इस केस की जांच सीबीआई कर रही है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    . . . . . . . . . . . . . #sushantsinghrajput #jiahkhan #salmankhan #sucide #depression #depressionawareness #ripsushant #ripsushantsinghrajput💔 #bollywood #nepotism

    A post shared by Scuttlebutt (@bollywood.scuttlebutt) on