अब गाना भी गाएंगे सुरैश रैना, इस फिल्म के लिए लिया फैसला
खबर थोड़ी चौंकाने वाली मगर काफी दिलचस्प है। क्रिकेट की पिच पर बैट-बल्ले का दम दिखाने वाले सुरेश रैना अब आवाज का भी जादू बिखेरते नजर नजर आएंगे। जी हां, खबर है कि वो एक्टर जैशन कादरी की डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म 'मेरठिया गैंगस्टर्स' के लिए गाना गाने की तैयारी में
मुंबई। खबर थोड़ी चौंकाने वाली मगर काफी दिलचस्प है। क्रिकेट की पिच पर बैट-बल्ले का दम दिखाने वाले सुरेश रैना अब आवाज का भी जादू बिखेरते नजर आएंगे। जी हां, खबर है कि वो एक्टर जैशन कादरी की डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म 'मेरठिया गैंगस्टर्स' के लिए गाना गाने की तैयारी में हैं।
जॉन अब्राहम ने किया कुछ ऐसा कि कमल हासन की बेटी हो गईं इंप्रेस
जैशन कादरी जिन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी दमदार फिल्म की स्क्रीप्ट भी मिलकर लिखी थी, वो इस फिल्म में अभिनय करते भी नजर आएंगे और उन्होंने ही सुरेश रैना को इस फिल्म के लिए गाने के लिए प्रोत्साहित किया। दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं।
कट्रीना की होने वाली ननद की नजर में रणबीर के लिए परफेक्ट हैं वो
सुरेश रैना ने खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'हां, मैं सॉन्ग रिकॉर्ड करने के लिए मुंबई में रहूंगा।' रैना ने कहा कि उन्हें पुराने हिंदी गाने बहुत पसंद हैं और 'मेरठिया गैंगस्टर्स' के एक खूबसूरत ट्रैक के लिए उन्हें लिया गया है। वो ये पहली बार कर रहे हैं। जैशन हमेशा रैना की आवाज को एक सार्वजनिक मंच देना चाहते थे।
आखिर ऐश्वर्या राय को लेकर क्यो डरे हुए थे इरफान खान?
उन्होंने कहा कि वो एक ऐसा मौका तलाश रहे थे, जहां रैना को शामिल कर सकें और फाइनली वो खुश हैं कि रैना उनकी फिल्म के लिए गाना गाएंगे। जैशन ने कहा, 'मैं खुश हूं कि वो ये करने के लिए राजी हो गए और मैं उनका आभारी भी हूं, जो उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकाला।' आपको बता दें कि फिल्म 'मेरठिया गैंगस्टर्स' 18 सितंबर को कंगना रनोट की फिल्म 'कट्टी बट्टी' के साथ रिलीज होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।