Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Faruk Kabir And Rukhsar Rehman: क्या फारुक और रुखसार के रिश्ते में आई दरार, उड़ रही है अलग होने की खबरें

    Updated: Thu, 29 Jun 2023 03:47 PM (IST)

    Faruk Kabir And Rukhsar Rehman फारुक कबीर (Faruk Kabir) और एक्ट्रेस रुखसार रहमान (Rukhsar Rehman) को लेकर कहा जा रहा है कि इस कपल की पर्सनल लाइफ में इन दिनों कुछ सही नहीं चल रहा है जिसके चलते इस कपल की शादी इस वक्त मुश्किल में है। बातचीत के बावजूद दोनों के बीच के मनमुटाव को कम नहीं कर पा रहे हैं।

    Hero Image
    Faruk Kabir And Rukhsar Rehman Photo Credit Instagram

     

    नई दिल्ली, जेएनएन। Faruk Kabir And Rukhsar Rehman: टीवी कपल फारुक कबीर (Faruk Kabir) और एक्ट्रेस रुखसार रहमान (Rukhsar Rehman) को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि इस कपल की पर्सनल लाइफ में इन दिनों कुछ सही नहीं चल रहा है, जिसके चलते इस कपल की शादी इस वक्त मुश्किल में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या फारुक और रुखसार के रिश्ते में आई दरार ?

    'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट्स के मुताबिक, '' फारुक और रुखसार पिछले कुछ महीनों से कई दोनों की लाइफ परेशानियों से गुजर रही है। कई बार बातचीत के बावजूद दोनों के बीच के मनमुटाव को कम नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में अब इस कपल ने अपने परिवार को शामिल कर लिया है और तलाक की ओर बढ़ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Faruk Kabir 🧿 (@farukkabir9)

    साल 2010 में इस कपल ने की थी शादी

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रुखसार रहमान की फारुक कबीर से दूसरी शादी थी। उनकी पहली असद अहमद से हुई थी। हालांकि, यह शादी ज्यादा दिन चल नहीं पाई और दोनों अलग हो गए। साल 2010 में उन्होंने फारुक कबीर से निकाह किया। बता दे, रुखसार और असद एक बेटी भी है, जिसका नाम है आयशा अहमद।

    View this post on Instagram

    A post shared by Faruk Kabir 🧿 (@farukkabir9)

     इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं रुखसार रहमान

    वह भी इन दिनों फिल्मों में करियर बना रही हैं। वह ‘तुम बिन 2’ और ‘रूबरू’ में नजर आ चुकी हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो, रुखसार ने अपना बॉलीवुड डेब्यू दीपक आनंद की 'याद रखेगी दुनिया' से आदित्य पंचोली के साथ किया था। इसके बाद वह 'पीके', 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' और 'खुदा हाफिज 2' जैसी फिल्मों में नजर आई।