Move to Jagran APP

Spider-Man Far From Home Box Office Collection Day 4: ओपनिंग वीकेंड में इतनी कमाई कि बन गया यह रिकॉर्ड

Spider-Man Far From Home Box Office Collection Day 4 2019 की बात करें तो एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) के बाद यह किसी हॉलीवुड फ़िल्म का दूसरा सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Mon, 08 Jul 2019 04:32 PM (IST)Updated: Mon, 08 Jul 2019 04:32 PM (IST)
Spider-Man Far From Home Box Office Collection Day 4: ओपनिंग वीकेंड में इतनी कमाई कि बन गया यह रिकॉर्ड
Spider-Man Far From Home Box Office Collection Day 4: ओपनिंग वीकेंड में इतनी कमाई कि बन गया यह रिकॉर्ड

नई दिल्ली, जेएनएन। Spider-Man Far From Home Box Office Collection Day 4: हॉलीवुड फ़िल्म स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम (Spider-Man Far From Home) बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। ल्म ने 4 दिन लंबे ओपनिंग वीकेंड (Opening Weekend) में 46 करोड़ रुपये से अधिक जमा कर लिये हैं। 

loksabha election banner

भारत में स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम 4 जुलाई को 1945 स्क्रींस पर रिलीज़ हुई थी। गुरुवार को रिलीज़ होने की वजह से इसे 4 दिन लंबा ओपनिंग वीकेंड मिला। 'स्पाइडरमैन' ने गुरुवार को 10.05 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन शुक्रवार को आंकड़े कुछ गिरे और फ़िल्म 8.79 करोड़ रुपये ही जुटा सकी, मगर शनिवार को स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम (Spider-Man Far From Home) ने फिर उछाल लिया और 12.41 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। रविवार को यह बढ़त जारी रही और फ़िल्म ने 15.41 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया, जिसे मिलाकर 4 दिन के ओपनिंग वीकेंड में स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम ने 46.66 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया। 

भारत में स्पाइडरमैन सीरीज़ की किसी फ़िल्म ने अब तक इतना बड़ा ओपनिंग वीकेंड नहीं किया है। उस लिहाज़ से यह एक रिकॉर्ड है। वहीं, सिर्फ़ 2019 की बात करें तो एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) के बाद यह किसी हॉलीवुड फ़िल्म का दूसरा सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड है। एवेंजर्स एंडगेम ने 157.20 करोड़ रुपये ओपनिंग वीकेंड में जमा किये थे। एवेंडर्स एंडगेम को 3 दिनों का ही ओपनिंग वीकेंड मिला था। यह ऐसा रिकॉर्ड है, जिसके टूटने में अभी वक़्त लगेगा। 

स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम (Spider-Man Far From Home) को जोन वाट्स ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में पीटर पारकर की मुख्य भूमिका टॉम हॉलैंड (Tom Holland) ने निभायी है। स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम की कहानी एवेंजर्स एंडगेम के बाद की परिस्थितियों में सेट की गयी है। एंडगेम में दिखाया गया था कि एवेंजर्स टाइम मशीन के ज़रिेए अलग-अलग टाइम ज़ोन में जाकर इनफिनिटी स्टोंस इकट्ठा करते हैं और प्रीक्वल इनफिनिटी वॉर में मारे गये सुपरहीरोज़ को ज़िंदा करते हैं।स्पाइडरमैन भी इनमें शामिल था। स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम में पीटर पारकर छुट्टी मनाने गया है, मगर वहां उसके सामने एक नई चुनौती आ जाती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.