नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सोनू सूद को बीएमसी ने 'आदतन अपराधी' बताया थाl दरअसल बीएमसी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी रिहायशी बिल्डिंग को बिना लाइसेंस के होटल में तब्दील कर दिया हैl इसपर सोनू सूद ने कहा कि उन्होंने सभी नियमों का पालन किया हैl बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने एक एफिडेविट में सोनू सूद को 'आदतन अपराधी' बताया हैl उन्होंने यह भी कहा कि सोनू सूद ने एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग को होटल में तब्दील कर दिया हैl जबकि इसके पहले ऐसा करने के लिए उसे दो बार डिमोलिश किया जा चुका हैl
इसपर सोनू सूद ने कहा कि उन्होंने सभी नियमों का पालन किया है और वह कोर्ट के निर्णय के आधार पर अगला कदम उठाएंगे। एफिडेविट सोनू सूद द्वारा बीएमसी के नोटिस को चैलेंज करने की प्रतिक्रिया के तौर पर दायर की गई थीl दरअसल पिछले वर्ष बीएमसी ने अक्टूबर में एक नोटिस जारी किया थाl सिविल कोर्ट ने दिसंबर 2020 में सोनू सूद की याचिका खारिज कर दी थीl
View this post on Instagram
अब एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने कहा है, 'मैं बीएमसी का सम्मान करता हूंl उन्होंने मुंबई को खूबसूरत बनाया हैl मैंने सभी नियमों का पालन किया है और जिन्हें सुधारने की आवश्यकता होगी, उन्हें मैं करूंगाl इस मामले में मैंने कोर्ट में याचिका दायर की हैl मैं कोर्ट के द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करूंगाl' सोनू सूद ने हाल ही में शरद पवार से हुई मुलाकात के बारे में भी बात कीl उन्होंने कहा कि इस मीटिंग का अवैध निर्माण से कोई लेना-देना नहीं हैl सोनू सूद कहते है, 'यह एक सामान्य मीटिंग थीl हमने बीएमसी के साथ चल रहे मेरे विवाद के बारे में चर्चा नहीं कीl'
View this post on Instagram
सोनू सूद कई लोगों की सहायता करने के चलते खबरों में बने हुए रहते हैंl उन्होंने लॉकडाउन में कई असहाय लोगों की मदद की थीl इसके चलते वह काफी लोकप्रिय भी हुए थेl
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप