Move to Jagran APP

देश के 211 गायकों ने एक स्वर में गाया, 'जयतु भारतम्, जयतु भारतम्, वसुदेव कुटुम्बकम', वायरल हुआ Video

PM Narendra Modi praises song Jaytu Jaytu Bharatam इस गाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संज्ञान लिया हैं और गायकों को बधाई दी हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sun, 17 May 2020 10:41 PM (IST)Updated: Mon, 18 May 2020 08:18 AM (IST)
देश के 211 गायकों ने एक स्वर में गाया, 'जयतु भारतम्, जयतु भारतम्, वसुदेव कुटुम्बकम', वायरल हुआ Video
देश के 211 गायकों ने एक स्वर में गाया, 'जयतु भारतम्, जयतु भारतम्, वसुदेव कुटुम्बकम', वायरल हुआ Video

नई दिल्ली, जेएनएनl कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच आशा भोसले, एसपी बालासुब्रह्मण्यम, सोनू निगम, कैलाश खेर, अनुराधा पौडवाल जैसे देश के 211 बड़े गायकों ने एक swar में एक गाना ''जयतु भारतम्, जयतु भारतम्, वसुदेव कुटुम्बकम' रिकॉर्ड किया हैंl 200 से अधिक गायकों द्वारा गाए इस गाने को शंकर महादेवन ने संगीतबद्ध किया हैंl वहीं इस गाने के बोल गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा है। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह गाना 'आत्मनिर्भर भारत को दर्शाता' है।

prime article banner

'जयतु भारतम्, जयतु भारतम्' में संस्कृत, तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, बंगाली, पंजाबी, आसामी और भोजपुरी सहित 16 भारतीय भाषाओं और बोलियों को शामिल किया गया है। आशा भोसले, अलका याग्निक, अनूप जलोटा, हरिहरन, एसपी बालासुब्रह्मण्यम, कैलाश खेर, कविता कृष्णमूर्ति, कुमार सानू, सोनू निगम जैसे गायकों ने इस गाने को बनाने में सहयोग किया है। वीडियो के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रकोप के लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को भी वंदन किया गया हैंl इस गाने को गायकों ने अपने घर से रिकॉर्ड किया है। 

गाने के बोल काफी जोशीले हैंl इसके चलते गाना सुनने और देखने में और अच्छा लग रहा हैंl कुछ ही समय में यह वायरल हो जाएगा और लोगों की जुबां पर चढ़ जाएगाl इस गाने में शंकर महादेवन ने पूरे देश को एक साथ लाने की कोशिश की हैंl जोकि सफल भी हुई हैंl इस गाने के बारे में लता मंगेशकर ने लिखा, 'नमस्कार, हमारे ISRA के बहुत गुणी २११ कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया हैं,जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदीजी को हम अर्पण करते हैंl जयतु भारतम्l' 

इस गाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संज्ञान लिया हैं और उन्होंने गायकों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, 'यह गीत हर किसी को उत्साहित और प्रेरित करने वाला है। इसमें आत्मनिर्भर भारत के लिए सुरों से सजा उद्घोष है।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.