Move to Jagran APP

सोनम कपूर की बहन रिया का दावा, संघर्ष करण जौहर और आदित्य चोपड़ा की तुलना में था ज्यादा

Rhea Kapoor on her struggles as a female producer रिया कपूर फिल्म एक्ट्रेस करीना कपूर के रेडियो शो व्हाट वीमेन वांट पर बोल रही थीं।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Fri, 17 Apr 2020 08:30 AM (IST)Updated: Fri, 17 Apr 2020 06:19 PM (IST)
सोनम कपूर की बहन रिया का दावा, संघर्ष करण जौहर और आदित्य चोपड़ा की तुलना में था ज्यादा
सोनम कपूर की बहन रिया का दावा, संघर्ष करण जौहर और आदित्य चोपड़ा की तुलना में था ज्यादा

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने कहा कि पुरुष-प्रधान फिल्म इंडस्ट्री में एक महिला प्रोड्यूसर बनना चुनौतीपूर्ण थाl उन्होंने आगे कहा कि अगर वह करण जौहर या आदित्य चोपड़ा की तरह एक पुरुष होतीं, तो शुरुआत में उन्हें अधिक गंभीरता से लिया जाता।

loksabha election banner

निर्माता रिया कपूर ने इस बारे में खोला कि वह पुरुष-प्रधान फिल्म उद्योग में एक महिला होने के चलते जब उन्होंने पहली बार बॉलीवुड में प्रवेश किया था, तो उन्हें एक संरक्षक की नज़र से देखा गया था। वह करीना कपूर के रेडियो शो व्हाट वीमेन वांट पर बोल रही थीं।

 

View this post on Instagram

NEW HEIGHTS. @reebokindia

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor) on

उन्होंने कहा, 'महिलायें ज़िम्मेदारी लेने में बहुत अच्छी हैं, लेकिन मुझे लगता है कि लोगों को बड़े पदों पर महिलाओं को देखना एक बड़ी चुनौती है। एक महिला के लिए प्रोड्यूसर बनना बहुत अधिक चुनौतीपूर्ण है लेकिन आप क्या जानती हैं? मैं इसकी जिम्मेदारी ले रही हूं और आप सभी मुझे गंभीरता से लेने जा रहे हैं। आपको बार-बार खुद को साबित करने की जरूरत है। यह एक पुरुष-प्रधान उद्योग हैl' 

 

View this post on Instagram

I miss my person. I miss places. I miss pizza.

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor) on

रिया ने अभिनेता अनिल कपूर की बेटी होने के कारण इस बात को स्वीकार करती है कि वह 'बहुत जागरूक' थी और यह 'एकमात्र कारण' था कि वह 21 साल की उम्र में निर्माता बन सकी।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं मुर्ख नहीं थी, मैं स्मार्ट थी। सोनम कपूर और मैं निश्चित रूप से सुंदर चीजों से प्यार करते हैं। हम कपड़े और इन सभी चीजों से प्यार करते हैं, इसलिए लोग मानते हैं कि मैं बेवकूफ और बिम्बो हूं, और मुझे केवल इन चीजों की परवाह है। मुझे लगता है कि इस तरह के पूर्वाग्रह से बहुत सी महिलाएं निपटती हैं।'

 

View this post on Instagram

Trying to look right into my light. 📸 by @thehouseofpixels Wearing my own bad ass chain studs #rheakapoorxpipabella @pipabella @savleenmanchanda

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor) on

रिया ने यह भी कहा, 'जब मैंने काम करना शुरू किया, तो मुझे बहुत सारे संरक्षणवादी रवैये का सामना करना पड़ाl जैसे वह सिर्फ यहां फिल्म-फिल्म खेल रही है। वह वास्तव में इसके बारे में गंभीर नहीं है या मैं बेवकूफ थी या मुझे नहीं पता था कि मैं किस बारे में बात कर रही हूंl अगर मुझे लगता है कि अनिल कपूर की बेटी के रूप में मेरे साथ यह सब हो रहा था तो मैं कल्पना नहीं कर सकती कि अन्य महिलाओं पर क्या गुजरती होगी।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.