Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महज पांच मिनट में Sonakshi Sinha ने अपने वेडिंग आउटफिट को चुना था, बोलीं- मैं बहुत क्लियर

    Updated: Sun, 28 Jul 2024 10:38 AM (IST)

    सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha ) ने एक महीने पहले लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल ( Zaheer Iqbal ) से शादी कर फैंस को सरप्राइज दिया । इस कपल ने बेहद सादगी से घर पर शादी की और फिर रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया । अब एक्ट्रेस ने अपनी शादी के लिए आउटफिट चुनने के बारे में बात की है।

    Hero Image
    सोनाक्षी सिन्हा का रैंप वॉक (फोटो इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में हैं, जिसका कारण है उनका रैंप वॉक। शनिवार को अभिनेत्री दिल्ली में इंडिया कॉउचर वीक 2024 के चौथे दिन फैशन डिजाइनर डॉली जे के शो की शो-स्टॉपर बनीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर उन्होंने रैंप वॉक किया। इस खास मौके पर अब अभिनेत्री ब्लश पिंक कलर के गाउन में बहुत खूबसूरत लगी। शो खत्म होने के बाद एक्ट्रेस ने अपने वेडिंग डे को भी याद किया और बताया कि उनके अनुसार दुल्हन के आउटिफ का नया चलन क्या है।

    फिर आ रहा है सरल दुल्हन वाला ट्रेंड

    एएनआई से बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि, "मुझे वास्तव में लगता है कि सरल दुल्हन वाला ट्रेंड फिर से वापस आने वाला है। मुझे अपनी शादी का आनंद लेने की आजादी थी, क्योंकि मैं बहुत सहज थी। मैं आराम से सांस लेने और घूमने-फिरने में भी काफी सक्षम थी। मैंने खुद पर कोई दबाव नहीं डाला। 

    वेडिंग आउटफिर पर बोलीं सोनाक्षी 

    सोनाक्षी ने इस दौरान एक दिलचस्प बात भी बताई उन्होंने कहा कि, मैंने और जहीर ने अपनी शादी के आउटफिट को चुनने में मात्र पांच मिनट लिए थे। हमने उन पांच मिनट में सोच लिया था कि क्या पहनना है। मैं बहुत क्लियर थी कि मैं लाल साड़ी पहनना चाहती हूं। मैं अपनी मां की साड़ी और उनके आभूषण पहनना चाहती थी, जो मैंने किया। 

    सोनाक्षी ने की आउटफिट की तारीफ

    'दबंग' गर्ल ने डिजाइनर के कलेक्शन के बारे में बात की और कहा, " मैं बेहद ग्लैमरस महसूस कर रही हूं। मुझे लगता है कि यही खूबसूरती है जब डिजाइनर इस तरह के आउटफिट बनाते हैं जो एक महिला को महसूस कराते हैं अंदर से अच्छा। मैं बहुत ग्लैमरस, बहुत सुंदर, बहुत स्त्रैण और बिल्कुल आकर्षक महसूस कर रही हूं। इसलिए मुझे लगता है कि एक पोशाक को एक महिला को सुंदर महसूस कराना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें- Sonakshi Sinha ने शादी के बाद पहली बार किया रैंप वॉक, पिंक हाई स्लिट गाउन में दिखीं बेहद खूबसूरत