Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sona Mohapatra: सोना मोहपात्र ने शहनाज गिल के टैलेंट पर उठाया सवाल, जैकलीन फर्नांडीज से की तुलना

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sun, 26 Feb 2023 04:11 PM (IST)

    Sona Mohapatra सिंगर सोना मोहपात्र को कंट्रोवर्सी क्वीन कहना गलत नहीं होगा। यह सिंगर कई चीजों पर अपनी बात बेबाकी से रखती हैं जिस कारण इन्हें कई बार ट्रोल का सामना भी करना पड़ता है। हाल ही में उन्होंने शहनाज गिल के खिलाफ अपनी बात रखी।

    Hero Image
    File Photo of Sona Mohapatra and Shehnaaz Gill. Photo Credit: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'अंबररसिया' जैसे गानों को अपनी आवाज देने वाली सोना मोहपात्र अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा लोगों पर कमेंट किए जाने को लेकर चर्चा में रहती हैं। सोना अपनी बेबाक आवाज और इसी अंदाज में कही गई मन की बात के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने लाखों दिलों की धड़कन कही जाने वाली शहनाज गिल के खिलाफ कुछ ऐसा कह दिया, जिसपर एक्ट्रेस के फैंस ने नाराजगी जाहिर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हुआ था यह वीडियो

    कुछ दिन पहले शहनाज गिल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें यह देखा गया कि अजान के शुरू हो जाने की वजह से एक्ट्रेस ने अपने गाने को कुछ समय के लिए रोक दिया। शहनाज कुछ लाइन्स अपने किसी सॉन्ग की गाने वाली थीं कि अजान शुरू हो गई और एक्ट्रेस बीच में ही रुक गईं। शहनाज का यह जेश्चर उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया। लेकिन सोना मोहपात्र ने उन्हें इसी बात के लिए फटकार लगाई है।

    सोना मोहपात्र ने लगाई शहनाज गिल को लताड़

    इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए सिंगर ने कहा, 'ट्विटर पर #ShehnaazGill को इस एक्ट के लिए काफी सराहना की जा रही है। शहनाज गिल का यह वीडियो मुझे यौन शोषण के आरोपी साजिद खान की याद दिला रहा है जो नेशनल टेलीविजन पर आए और शहनाज गिल ने उन्हें सपोर्ट किया। काश उसे अपनी सिस्टरहुड की कुछ इज्जत होती। #MeeToo'

    इतना ही नहीं, सिंगर ने एक और ट्वीट किया, 'डियर ट्रोल्स आप जैकलीन जैसी किसी के लिए आवाज उठा रहे हैं, मैं समझ नहीं पा रही शहनाज का असल में टैलेंट है क्या, सिवाए रियलिटी टीवी फेम के। लेकिन मैं उन महिलाओं के बारे में जानती हूं जो पैसे या रोल के लिए फाइट करती हैं।'

    फैंस ने दिया यह रिएक्शन

    सोना मोहपात्र के इतना ट्वीट करते ही शहनाज गिल के फैंस उन पर टूट पड़े हैं। एक ने इस बयान पर कमेंट किया, 'ओए पागल औरत तेरे में दिमाग नहीं है...तुझे और भी फुटेज चाहिए...पंगा मत ले सना के फैंस से...नींद नहीं आएगी रात में...तुझे...तेरे बाप की याद दिला देंगे...चल फुट...जेलेस आंटी...तुझे कुछ पता है पागल औरत।'

    एक अन्य ने कहा, 'सच में ये लोग आप जैसे बंडल ऑफ टैलेंट की तुलना टैलेंटलेस पब्लिसिटी मोंगर से कर रहे हैं...जैसे कि आपने म्यूजिक इंडस्ट्री में कोई क्रिएटिविटी दिखाई ही नहीं।'

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chahar Choudhary: चंडीगढ़ में हुआ प्रियंका चौधरी-अंकित गुप्ता का मिलन, सामने आया यह खूबसूरत वीडियो

    यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3: राजू, श्याम और बाबूराव की तिगड़ी में सेंध लगाएगा यह बड़ा एक्टर, हेरा फेरी 3 में हुई एंट्री