Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुणाल खेमू का रेस्टोरेंट का बिल चुकाने को लेकर दोस्त से हुआ 'झगड़ा', सोहा अली खान ने शेयर किया दिलचस्प वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 13 Mar 2022 07:01 AM (IST)

    Kunal Kemmu fight कुणाल खेमू ने लिखा है बिल देके देखो बिल देके देखो बिल देके देखो जीl सोहा अली खान के कई फैंस इस बात से सहमत होते नजर आएl एक ने लिखा है मैं इससे सहमत हूंl एक ने लिखा है हा हा सही बात हैl

    Hero Image
    Kunal Kemmu fight: सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने शादी कर ली हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Kunal Kemmu fight: कुणाल खेमू की पत्नी सोहा अली खान ने एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उनके पति कुणाल खेमू को दोस्त सिमोन खमबाटा के साथ खाने का बिल देने को लेकर लड़ाई करते हुए देखा जा सकता हैl सोहा अली खान और कुणाल खेमू इन दोनों दुबई में हैl दोनों अपनी 4 वर्षीय बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ दुबई घुमने गए हुए हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोहा अली खान ने नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है

    सोहा अली खान ने एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैl इसमें उनके पति कुणाल खेमू को दोस्त सिमोन खमबाटा के साथ रेस्टोरेंट का बिल देने को लेकर झगड़ा करते हुए देखा जा सकता हैl सोहा अली खान के फैंस को लगता है कि यह उनके साथ भी होता हैl सोहा अली खान अपने दुबई वेकेशन से लगातार तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Soha (@sakpataudi)

    वीडियो में फैशन डिजाइनर सिमोन खमबाटा भी नजर आ रही है

    हालिया वीडियो में सोहा अली खान के साथ फैशन डिजाइनर सिमोन खमबाटा भी नजर आ रही हैl हालांकि कार्ड स्वाइप मशीन पर दोनों की लड़ाई होती नजर आ रही हैl सिमोन खमबाटा कहती नजर आ रही है, 'कुणाल प्लीज, अब रुक जाओl' इस पर कुणाल कर रहे है, 'बाबू लिसन ना, देने दो, नेक्स्ट, ऐसा नहीं करते नाl' इसपर सिमोन कहती है, 'नहीं इसपर नहींl' एक आदमी कहता है, 'कुणाल चल बस कर यारl'

    सोहा अली खान की बहन सबा अली खान ने भी हंसने की इमोजी शेयर की है

    सोहा अली खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'भारतीय लोग ऐसे बिल देते हैं हर समयl' इस पर सिमोन ने कई इमोजी शेयर की हैl सोहा अली खान की बहन सबा अली खान ने भी हंसने की इमोजी शेयर की हैl इसके साथ दिल की इमोजी भी शेयर की हैl कुणाल के वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा है, 'यह एक सही बात हैl' इसके साथ उन्होंने हंसने वाली इमोजी शेयर की हैl

    comedy show banner
    comedy show banner