Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन से बाहर निकली नेहा कक्कड़ का ये Video वायरल क्यों हो रहा है

    नेहा और हिमांश कोहली के बीच एक समय अफेयर था लेकिन बाद में दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया। नेहा ने ख़ुद सोशल मीडिया के ज़रिये अपने ब्रेकअप की ख़बर अपने फैन्स को दी थी। फिर वो डिप्रेशन में चली गईं l

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Thu, 17 Jan 2019 12:14 PM (IST)
    ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन से बाहर निकली नेहा कक्कड़ का ये Video वायरल क्यों हो रहा है

    मुंबई। लगता है आजकल सिर्फ आंखों का बवाल चल रहा है। नैनमटक्का वाली प्रिया वारियर ने श्रीदेवी के नाम पर विवाद खड़ा कर रखा है। अंखियों का काजल चुराने वाली सपना चौधरी इंटरनेट सेंसेशन बनी बैठी हैं और अब नेहा कक्कड़ का ये आंख मारे वीडियो वायरल हुए जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई हिट गानों की सिंगर और इंडियन आइडल 10 की जज रही नेहा कक्कड़ पिछले दिनों तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने ये माना कि वो इन दिनों डिप्रेशन में हैं। नेहा ने उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए उनके डिप्रेशन में जाने कारण लोगों के सोशल मीडिया पर निगेटिव कमेंट्स रहे हैं। नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया में लिखा था ' हां मैं डिप्रेशन में हूं। अभिनंदन आप लोग सफल हुए। दुनिया के सभी नकारात्मक लोगों के कारण या हुआ है। आप लोग मुझे मेरे जीवन का सबसे बुरा दिन देने में सफल हुए।'

    गौरतलब है कि नेहा और हिमांश कोहली के बीच एक समय अफेयर था लेकिन बाद में दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया। नेहा ने ख़ुद सोशल मीडिया के ज़रिये अपने ब्रेकअप की ख़बर अपने फैन्स को दी थी। नेहा ने अपने पोस्ट पर यह भी लिखा था कि उन्होंने इस रिलेशनशिप में अपना सबकुछ दिया है मगर, बदले में जो उन्हें मिला है वो आप लोगों के साथ शेयर भी नहीं किया जा सकता। नेहा अब डिप्रेशन से पूरी तरह उबर गईं हैं और अपनी लाइफ़ में ख़ुश हैं। उनकी इसी ख़ुशी का एक वीडियो इन दिनों ख़ूब वायरल हो रहा है जिसमें वो फिल्म सिंबा के गाने ‘आंख मारे’ को बड़े ही मज़े वाले अंदाज़ में दिखा रही हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    When i make a #TikTok Video on My Own Song!! 😜🙈 Love you @raghavkakkarofficial 😘🤗 . Look @tanishkbagchi @azeemdayani how funny this edit is 😅 #NehaKakkar #KakkarsOnTikTok #TiktokIndia #AankhMarey #AankhMaare #FunnyTikTok

    A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

    नेहा ने 'दिलबर दिलबर', 'लन्दन ठुमकदा, 'काला चश्मा', 'छोटे छोटे पेग', 'मोरनी बनके' जैसे कई हिट नंबर्स दिए हैं। उन्होंने टीवी शो 'इंडियन आइडल 10 ' को भी जज किया, जहां से उन्होंने अपने करियर की भी शुरूआत की थी।

    यह भी पढ़ें: Box Office: रिकॉर्डतोड़ सिंबा की जारी है अच्छी कमाई, 250 करोड़ अब इतने पास