Move to Jagran APP

Sidharth Shukla के आकस्मिक निधन से सोशल मीडिया पर शोक की लहर, ट्रेंड हुए Can't Believe, Just 40 और Heart Attack

बॉलीवुड टीवी सेलेब्स के साथ सिद्धार्थ के चाहने वाले लगातार इस ख़बर पर बेयक़ीनी ज़ाहिर कर रहे हैं और सदमे में हैं। सिद्धार्थ के निधन के बाद ट्विटर Shocked Just 40 और Please God जैसे हैशटैग ट्रेंड हो रहे हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 02 Sep 2021 02:49 PM (IST)Updated: Thu, 02 Sep 2021 02:49 PM (IST)
Sidharth Shukla के आकस्मिक निधन से सोशल मीडिया पर शोक की लहर, ट्रेंड हुए Can't Believe, Just 40 और Heart Attack
Sidharth Shukla dies of heart attack. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। बालिका वधू शो से करोड़ों दिल जीतने वाले सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से इंडस्ट्री और फैंस दोनों ज़बरदस्त शॉक में हैं। सोशल मीडिया मेें उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। बॉलीवुड, टीवी सेलेब्स के साथ सिद्धार्थ के चाहने वाले लगातार इस ख़बर पर बेयक़ीनी ज़ाहिर कर रहे हैं और सदमे में हैं। सिद्धार्थ के निधन के बाद ट्विटर Shocked, Just 40 और Please God जैसे हैशटैग ट्रेंड हो रहे हैं।

loksabha election banner

इन तीनों हैशटैग के अलावा भी कई और हैशटैग पर ट्वीट हो रहे हैं। पर ख़बर लिखे जाने तक सभी हैशटैग पर 3 लाख से अधिक ट्वीट किये जा चुके हैं, जो सिद्धार्थ के निधन की ख़बर से पहुंचे सदमे की मिसाल बन गये हैं।

सबसे अधिक ट्वीट Can't Believe हैशटैग पर किये गये, जिनकी संख्या 1 लाख 86 हज़ार से अधिक है। Rest In Peace हैशटैग पर किये गये ट्वीट्स की संख्या 95 हज़ार से अधिक है। Shocking हैशटैग पर लगभग 80 हज़ार ट्वीट किये गये हैं। वहीं, Please God हैशटैग पर किये गये ट्वीट्स की संख्या 45 हज़ार से अधिक है।  Just 40 पर लगभग 17 हज़ार ट्वीट हो चुके हैं। Heart Attack हैशटैग पर 5 हज़ार के आसपास ट्वीट किये जा चुके हैं। वहीं, Sidnazz हैशटैग पर 4 हज़ार से अधिक ट्वीट किये गये हैं। 

सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस लिख रहे हैं कि 40 साल की उम्र में उनका जाना बड़ा सदमा है। जिसने भई सिद्धार्थ के निधन की ख़बर सुनी उसके लिए इस पर यक़ीन करना मुश्किल था। वहीं, उनकी उम्र और फिटनेस के मद्देनज़र उनका निधन शॉकिंग है। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री का शायद ही कोई ऐसा सेलेब्रिटी होगा, जिसे सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से झटका ना लगा हो। 

सिद्धार्थ को तीव्र दिल का दौरा पड़ने के बाद सुबह करीब साढ़े 10 बजे मुंबई के कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, सिद्धार्थ की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। मौत का सही कारण जानने के लिए पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम किया गया है, जिसकी रिपोर्ट कुछ वक़्त बात आएगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.