Move to Jagran APP

Sidharth Malhotra Bike Accident: बाइक से गिरे शेरशाह एक्टर सिद्धार्थ, हाथ-पांव में लगी चोट

Sidharth Malhotra Bike Accident अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को बाइक फिसलने से कई चोटें आई हैं। उनके साथ यह दुर्घटना तब हुई जब वो पहाड़ी पर बाइक चला रहे थे। (फोटो- Instagram)

By Mohit PareekEdited By: Published: Wed, 18 Sep 2019 09:18 AM (IST)Updated: Wed, 18 Sep 2019 09:18 AM (IST)
Sidharth Malhotra Bike Accident: बाइक से गिरे शेरशाह एक्टर सिद्धार्थ, हाथ-पांव में लगी चोट
Sidharth Malhotra Bike Accident: बाइक से गिरे शेरशाह एक्टर सिद्धार्थ, हाथ-पांव में लगी चोट

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की बाइक का उस वक्त एक्सीडेंट हो गया, जब वो विक्रम बत्रा की बायोपिक फिल्म शेरशाह की शूटिंग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान वो पहाड़ी पर बाइक चला रहे थे, तभी उनकी बाइक ऑफ रोड हो गई और वो गिर गए। इस वजह से एक्टर को हाथ और पांव में चोटें आई हैं। 

loksabha election banner

रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ शूटिंग के दौरान बाइक चला रहे थे और बाइक का बैलेंस बिगड़ गया। सिद्धार्थ ने काफी संभालने की कोशिश भी की, लेकिन वो गिर गए। हालांकि, कई बड़ी चोट नहीं आई है, जबकि हाथ और पैर में हल्की चोट आई है। अभी एक्टर कश्मीर में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। 

 

View this post on Instagram

Valour of Shershaah made him immortal. Happy birthday Shershaah, respect and salute to Captain Vikram Batra. Jai Hind🇮🇳

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on

वहीं एक्सीडेंट के बाद सिद्धार्थ ने कहा, 'फिल्‍म के शेड्यूल और स्‍केल को देखते हुए मेरे पास रिकवर होने का टाइम नहीं है। ऐसे ऐक्‍सिडेंट होते रहते हैं और मुझे लगता है कि यह और भी बुरा हो सकता था। उम्‍मीद है कि मैं कुछ दिनों में पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा।'

इससे पहले उन्होंने कहा था, 'यह फिल्म पर्दे पर अपने गौरव को वापस लाने के लिए एक जिम्मेदारी से ज्यादा है। उन्होंने राष्ट्र के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इसलिए मैं इस फिल्म को हल्के में नहीं ले सकता। मैं उनके माता-पिता और उनके भाई से मिला - वे आज भी उनसे भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं।'

 

View this post on Instagram

Valour of Shershaah made him immortal. Happy birthday Shershaah, respect and salute to Captain Vikram Batra. Jai Hind🇮🇳

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on

बता दें कि फिल्म निर्देशन विष्णु वर्धन कर रहे हैं और यह फिल्म 2020 में रिलीज होने वाली है। वहीं यह फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर बन रही हैं। परमवीर चक्र से सम्मानित विक्रम बत्रा अपनी 'दिल मांगे मोर' लाइन के लिए जाने जाते हैं, क्योंकि कहा जाता है कि दुश्मनों को मारते वक्त वो इस लाइन का इस्तेमाल करते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.