Move to Jagran APP

फिर स्क्रीन पर साथ दिखेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया, जल्द आने वाला है ये गाना!

Masakali Song Remake मशहूर गाना मसकली एक बार फिर बनाया जाएगा और इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया साथ में नज़र आएंगे।

By Mohit PareekEdited By: Published: Mon, 06 Apr 2020 03:24 PM (IST)Updated: Mon, 06 Apr 2020 03:24 PM (IST)
फिर स्क्रीन पर साथ दिखेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया, जल्द आने वाला है ये गाना!
फिर स्क्रीन पर साथ दिखेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया, जल्द आने वाला है ये गाना!

 नई दिल्ली, जेएनएन। म्यूजिशियन ए आर रहमान का गाना मस्सकली आज भी लोगों को याद है और लोग उसे गाना पसंद करते हैं, जिसका जल्द ही नया वर्जन आने वाला है। खबरें आ रही हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया इस गाने में नज़र आएंगे और गाने को रीक्रिएट किया जाएगा। हालांकि, इस नए वर्जन में सिंगर से लेकर किरदार तक सभी बदल गए हैं और गाना नए तरीके से लोगों के सामने लाया जाएगा।

loksabha election banner

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोहित चौहान द्वारा गाया गया ये गाना अब तुलसी कुमार साचेत टंडन गाएंगे और इस वर्जन को तनिष्क बागची कंपोज करने वाले हैं। फिल्म दिल्ली-6 में यह गाना अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर पर फिल्माया गया था, लेकिन इस बार इनके स्थान पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया नज़र आएंगे। इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की जोड़ी को फिल्म मरजावां में काफी पसंद किया गया था।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Where I want to be🌊 Behind the scenes and riding the waves with @rahuljhangiani @globalspa_mag

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

गाने को प्रोड्यूस कर रहे भूषण कुमार का कहना है, 'ए आर रहमान ने मस्सकली गाना बनाया था, जो कई सालों से लोगों का पसंदीदा गाना बना हुआ है। यह गाना यंगस्टर्स में अभी भी काफी लोकप्रिय है, इसलिए मैंने सोचा कि इसे नए तरीके से क्रिएट करना अच्छा होगा। हमनें सिद्धार्थ और तारा को यह गाना दिया है, क्योकि वे स्क्रीन पर काफी अच्छे लगती हैं।' इनके अलावा सिद्धार्थ भी इस गाने को लेकर उत्सुक हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

🎵Baatein, mulaqaatein karne ki shyam hai🎵🖤

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

सिद्धार्थ ने इस गाने को आज की परिस्थिति से जोड़ा है, जब सभी अपने घरों में कैद हैं। इस गाने को लेकर एक्टर ने कहा कि हमनें अनजाने में यह गाना बनाया है, जो दो लोगों के इर्द-गिर्द घूमता है और जो घर के अंदर रहकर काम करते हैं और काफी मस्ती भी करते हैं। अब देखना है कि इस गाने को पुराने वर्जन जितना प्यार मिलता है या नहीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.