Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palak Tiwari Brutally Trolled: पलक तिवारी को कलरफुल टॉप व शॉर्ट्स में देख किया गया ट्रोल, कहा, 'कुछ खा...'

    Palak Tiwari Brutally Trolled पलक तिवारी की वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे है और उन्हें इसे लेकर ट्रोल भी किया जा रहा हैl पलक तिवारी जल्द सलमान खान की फिल्म में नजर आएंगीl वह इसे लेकर उत्साहित रहती हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 15 Sep 2022 07:15 PM (IST)
    Hero Image
    Palak Tiwari Brutally Trolled: पलक तिवारी को ट्रोल किया जा रहा हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Palak Tiwari Brutally Trolled: पलक तिवारी को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया हैl इस अवसर पर उन्होंने कलरफुल ड्रेस पहन रखा हैl इसके अलावा उन्होंने डेनिम शॉर्ट्स पहन रखी हैl इसके अलावा उन्होंने एक स्टाइलिश बैग ले रखा हैl उन्होंने हाथ में मोबाइल फोन ले रखा है और वह बोल्ड पोज देती हुईं नजर आ रही हैंl उन्होंने पैरों में चप्पल पहन रखी है और वह काफी खूबसूरत लग रही हैl हालांकि इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया है गया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Zareen Khan Photos: जरीन खान का हॉट फोटोशूट देख फैंस के उड़े होश, कहा, 'खूबसूरत'

    पलक तिवारी की वीडियो पर सो स्मार्ट जैसे कमेंट भी किए गए है

    फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया हैl उसमें उन्हें पोज देते हुए देखा जा सकता हैl विरल भयानी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'क्या यह इमोजी गर्ल है?' पलक तिवारी का उन्होंने हैशटैग भी लगाया हैl कई लोगों ने वीडियो पर स्वीट, स्वीट तिवारी की बेटी, इमोजी कलेक्शन व सो स्मार्ट जैसे कमेंट किए हैl

    पलक तिवारी को ट्रोल भी किया है

    वहीं कई लोगों ने पलक तिवारी को ट्रोल भी किया हैl एक ने लिखा है, 'मुझे स्लिम होना है बट यार इसको देखकर मैं कंफ्यूज हो गई हूं इतना भी नहीं होनाl' एक ने लिखा है, 'कुछ खा लिया करोl' एक ने लिखा है, 'बहुत पतली हो गई हैl' एक ने लिखा है, 'अनन्या की बहनl'

    यह भी पढ़ें: Mouni Roy Bold Photos: मौनी रॉय ने लेटेस्ट फोटोशूट में दिखाया दिलकश अंदाज, फैंस हुए दीवाने

    पलक तिवारी जल्द सलमान खान की फिल्म में नजर आने वाली है

    पलक तिवारी जल्द कई फिल्मों में नजर आने वाली हैl वह सलमान खान की फिल्म किसी का भाई, किसी की जान में नजर आएंगीl इस फिल्म में होने की घोषणा उन्होंने आधिकारिक तौर पर कर दी हैl पलक तिवारी कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई थीl उन्होंने कई कलाकारों के साथ म्यूजिक वीडियो भी शूट किया हैl वह हार्डी संधू के साथ बिजली-बिजली गाने में भी नजर आई थीl पलक तिवारी श्वेता तिवारी की बेटी हैl