Move to Jagran APP

मानवी गगरू जल्द ही नजर आने वाल हैं इस वेब सीरीज़ में, हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार

शुभ मंगल ज्यादा सावधान की ऐक्ट्रेस मानवी गगरू ने कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Fri, 10 Apr 2020 11:18 AM (IST)Updated: Fri, 10 Apr 2020 01:24 PM (IST)
मानवी गगरू जल्द ही नजर आने वाल हैं इस वेब सीरीज़ में, हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार
मानवी गगरू जल्द ही नजर आने वाल हैं इस वेब सीरीज़ में, हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस मानवी गगरू अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी वह अपनी वेब सीरीज तो कभी ​तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रही रहती हैं। मानवी अबतक कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही वह हाल ही बॉलीवुड सुपरस्टार आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आ चुकी हैं।

loksabha election banner

वही अब वह अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ 'फोर मोर शॉट्स प्लीज़' के दूसरे सीज़न में नज़र आने वाली हैं। यह वेब सीरीज़ 17 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है। इसका पहला सीज़न भी आ चुका है। इसी के साथ मानवी गगरू इन दिनों एक और खबर को लेकर चर्चा में आई हैं। 

 

View this post on Instagram

Agreed #FourMoreShotsPlease Posted @withregram • @4moreshotspls tag the siddhi of your group 🥰 #FourMoreShotsPlease

A post shared by Maanvi Gagroo (@maanvigagroo) on

ऐक्ट्रेस मानवी गगरू ने कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। ऐक्ट्रेस मानवी गगरू ने Koimoi.Com को बताया, 'एक साल पहले उनके पास अनजान नंबर से फोन आया था। फोन पर मानवी को बताया गया कि वे लोग वेब सीरीज कर रहे हैं और उन्हें कास्ट करना चाहते हैं। जब मानवी ने ​स्क्रिप्ट पूछी तो वह पहले बजट बताने लगा। जैसे ही मानवी ने इसके लिए मना किया उन्होंने बजट का अमाउंट तीन गुना कर दिया।'

 

View this post on Instagram

There's a tessellated capacity of the heart. It is a practice rather than a state. It can frustrate us, brighten us, frighten us and ultimately expand us . #Brainpickings #quarantinethoughts #towhoeverneedstohearthis

A post shared by Maanvi Gagroo (@maanvigagroo) on

आपको बात यहीं खत्म नहीं हुई। फोन पर मानवी से कहा गया कि आपको वेब सीरीज में काम करने के लिए इतना पैसा दिया जाएगा लेकिन आपको कॉम्प्रोमाइज करना होगा। मानवी ने बातया कि शब्द 'कॉम्प्रोमाइज' उन्होंने 7,8 साल बाद सुना था। पता नहीं अचानक क्या हुआ कि मानवी ने उसे गाली देना शुरू कर दिया। मानवी ने उन्हें पुलिस की धमकी भी दी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.