Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सच में हो गया Shraddha Kapoor और राहुल मोदी का ब्रेकअप? Stree के फैमिली मेंबर ने भी किया अनफॉलो

    Updated: Tue, 13 Aug 2024 10:38 AM (IST)

    Shraddha Kapoor पिछले कुछ समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। उन्होंने इशारों-इशारों में लेखक राहुल मोदी (Rahul Mody) के साथ अपने डेटिंग को कन्फर्म किया था लेकिन 6 महीने के अंदर ही उनके ब्रेकअप की खबरों ने हर किसी को हैरान कर दिया। अब श्रद्धा की बहन ने भी एक ऐसा कदम उठाया है जो उनके ब्रेकअप को कन्फर्म कर रहा है।

    Hero Image
    राहुल मोदी संग श्रद्धा कपूर के ब्रेकअप की उड़ी अफवाह। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) कुछ समय से अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर भी हेडलाइंस में छाई हुई हैं। इसी साल की शुरुआत में श्रद्धा का नाम राहुल मोदी (Rahul Mody) के साथ जुड़ा था। दोनों पहली बार राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी के लिए जामनगर रवाना होने के लिए एक साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही नहीं, श्रद्धा कपूर ने खुद राहुल मोदी को आशिकी 2 (Aashiqui 2) के को-स्टार आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) से इंट्रोड्यूस भी कराया था। इसके बाद मार्च महीने में एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर करते हुए आर नाम का पेंडेंट फ्लॉन्ट किया था और फिर उनके साथ एक फोटो भी शेयर की जिसे देख लोगों को यकीन हो गया था कि वह राहुल मोदी को डेट कर रही हैं। मगर अब उनके ब्रेकअप की खबरें चर्चा में हैं।

    राहुल मोदी से अलग हुईं श्रद्धा कपूर?

    अगस्त महीने के शुरू में एक खबर आई थी कि श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी अब अलग हो चुके हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है। यही नहीं, स्त्री 2 एक्ट्रेस ने राहुल को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया है। कहा जा रहा था कि श्रद्धा ने सिर्फ राहुल नहीं बल्कि उनकी बहन, प्रोडक्शन हाउस और उनके डॉगी के अकाउंट को भी अनफॉलो कर दिया है। 

    यह भी पढ़ें- Stree 2 फेम श्रद्धा कपूर का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने ब्वॉयफ्रेंड राहुल मोदी को किया अनफॉलो

    बहन ने भी राहुल को किया अनफॉलो

    अब खबर आ रही है कि श्रद्धा कपूर की कजिन सिस्टर और आशा भोसले की पोती जनई भोसले (Zanai Bhosle) ने भी राहुल मोदी को अनफॉलो कर दिया है। रेडिट पोस्ट में कहा गया, "ब्रेकअप के कुछ दिन बाद श्रद्धा की कजिन ने भी राहुल को अनफॉलो कर दिया है, जो खबरों को सच साबित कर रहा है।" हालांकि, अभी तक श्रद्धा या राहुल में से किसी ने इन खबरों को कन्फर्म नहीं किया है।

    After Shraddha, her cousin unfollowed her BF Rahul just after a few days of the break up, slightly confirming the news is true

    byu/divaista inBollyBlindsNGossip

    फिलहाल, श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- Shraddha Kapoor ब्वायफ्रेंड राहुल मोदी संग करने जा रही हैं शादी? Stree 2 के ट्रेलर लॉन्च पर खुला राज