Move to Jagran APP

Shraddha Kapoor As Naagin: रीना रॉय, श्रीदेवी से मौनी रॉय तक... श्रद्धा कपूर से पहले यह एक्ट्रेसेज़ नागिन बन बरसा चुकी हैं कहर

Shraddha Kapoor As Naagin श्रीदेवी और रीना रॉय जैसी अभिनेत्रियां बड़े पर्दे पर नागिन बनकर अपना ख़तरनाक अंदाज़ दिखा चुकी हैं। अब उसी लीग में शामिल होने जा रही हैं श्रद्धा कपूर जो पहली बार पर्दे पर नागिन बनकर आएंगी।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 28 Oct 2020 11:35 AM (IST)Updated: Thu, 29 Oct 2020 10:03 AM (IST)
Shraddha Kapoor As Naagin: रीना रॉय, श्रीदेवी से मौनी रॉय तक... श्रद्धा कपूर से पहले यह एक्ट्रेसेज़ नागिन बन बरसा चुकी हैं कहर
श्रद्धा कपूर पहली बार नागिन बनेंगी। (Photo- Mid-Day)

नई दिल्ली, जेएनएन। छोटे और बड़े पर्दे पर नाग-नागिनों की कहानियों का अलग चार्म रहा है। हिंदी सिनेमा के गोल्डन पीरियड से लेकर आज तक इच्छाधारी नाग-नागिन की मोहब्बत और नागिन का बदला आज भी दर्शकों को रोमांचित कर रहा है। नाग-नागिन की इन पौराणिक कहानियों से दर्शकों का दिल अभी नहीं भरा है और वक़्त-वक़्त पर यह कहानियां अलग-अलग किरदारों के साथ नये अंदाज़ में हिंदी सिनेमा के पर्दे पर आती रही हैं।

loksabha election banner

अब बारी श्रद्धा कपूर की है, जो नागिन ट्रिलॉजी में इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाती नज़र आएंगी। इस प्रोजेक्ट की परिकल्पना विशाल फूरिया ने की है, जो इसके निर्देशक हैं और उन्हें निखिल द्विवेदी का साथ मिला है, जो इसके निर्माता हैं। बुधवार को श्रद्धा ने ट्वीट के ज़रिए यह ख़बर ब्रेक की। उन्होंने लिखा- स्क्रीन पर नागिन का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद ख़ुशी की बात है। मैं श्रीदेवी मैम की नगीना और निगाहें में देखकर बड़ी हुई हूं और हमेशा ऐसी भूमिका निभाना चाहती थी, जो भारतीय लोक कथाओं से जुड़ी रही हो। 

श्रद्धा की यह ख़्वाहिश अब पूरी होने जा रही है। उन्हें नागिन बनने और डसने का पूरा मौक़ा मिलेगा। श्रद्धा ने अपने ट्वीट में श्रीदेवी को इनकी आइकॉनिक भूमिकाओं के लिए याद किया है।

मेरा तन डोले, मेरा मन डोले... बना सपेरों का एंथम

अब अगर नागिन फ़िल्मों की बात करें तो इस थीम पर हिंदी सिनेमा में कई फ़िल्में आ चुकी हैं और इनमें कई जाने-माने कलाकार काम कर चुके हैं। इस विषय की सबसे पुरानी और यादगार फ़िल्म 1954 में आयी नागिन है। इस फ़िल्म में प्रदीप कुमार और वैजयंतीमाला ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। यह दो दुश्मन आदिवासी कबीलों (सपेरे) के किरदार माला और सनातन की प्रेम कहानी थी। इस फ़िल्म का संगीत बेहद लोकप्रिय रहा था और मेरा तन डोले मेरा मन डोले गाने में बीन की आइकॉोनिक धुन सपेरों का एंथम बन गयी। फ़िल्म का संगीत वैसे तो हेमंत कुमार ने दिया था, लेकिन बीन की धुन कल्याणजी ने क्लैवायलिन से निकाली थी। 

(नागिन में रीना रॉय। फोटो- मिड-डे)

नाग-नागिन की थीम पर सबसे अधिक लोकप्रिय 1976 में आयी नागिन रही, जिसमें उस दौर के कई बड़े कलाकारों ने काम किया। इनमें सुनील दत्त, जीतेंद्र, फ़िरोज़ ख़ान, संजय ख़ान, रेखा और मुमताज़ जैसे कलाकार शामिल हैं। इस फ़िल्म की कहानी इच्छाधारी नाग-नागिन के प्यार और बाद में नागिन के बदले पर आधारित थी।  रीना रॉय ने नागिन और जीतेंद्र ने नाग का किरदार निभाया था। इस फ़िल्म की कहानी का आधार नाग-नागिनों को लेकर सदियों से चला आ रहा वो मिथ था, जिसमें कहा जाता है कि कई हज़ार साल की उम्र पाने के बाद नाग-नागिन इच्छाधारी हो जाते हैं और अगर नाग को कोई मार दे तो नागिन की आंख में उसका फोटो आ जाता है। इस फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक राजकुमार कोहली थे। बॉक्स ऑफ़िस पर भी नागिन ब्लॉकबस्टर रही थी और 1976 की हाइएस्ट ग्रॉसर फ़िल्मों में शामिल हुई।

राजकुमार कोहली ने नागिन से प्रेरित होकर 2002 में बेटे अरमान कोहली के साथ जानी दुश्मन बनायी, जो नागिन की तरह ही मल्टीस्टारर फ़िल्म थी। सनी देओल, सुनील शेट्टी, राज बब्बर, सोनू निगम, आदित्य पंचोली, आफताब शिवदसानी, अरशद वारसी, शरद कपूर, अतुल अग्निहोत्री, मनीषा कोईराला जैसे कलाकारो फ़िल्म की मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा बने, मगर यह फ़िल्म हिंदी सिनेमा की सबसे ख़राब फ़िल्मों में शुमार हुई। 

(नगीना में श्रीदेवी। फोटो- यू-ट्यूब स्क्रीन शॉट)

इसके बाद 1986 में नगीना आयी, जिसने नाग-नागिन की पौराणिक कथाओं को बिल्कुल नये अंदाज़ में पर्दे पर पेश किया। श्रीदेवी और ऋषि कपूर ने लीड रोल निभाये थे। इस फ़िल्म के गाने और नागिन के रूप में श्रीदेवी ज़बरदस्त लोकप्रियता मिली। फ़िल्म बड़ी हिट रही थी। इसके सीक्वल निगाहें में भी श्रीदेवी ने नागिन का रोल निभाया था और सनी देओल फ़िल्म के हीरो बने। हिंदी सिनेमा में किसी फ़िल्म का सम्भवत: यह पहला सीक्वल था। नब्बे के दौर में आमिर ख़ान और जूही चावला की फ़िल्म तुम मेरे हो में नाग-नागिन की थीम को कहानी में पिरोया गया। हालांकि यह फ़िल्म चली नहीं। 

छोटे पर्दे पर नागिन

(धारावाहिक नागिन का पोस्टर। फोटो- मिड-डे)

छोटे पर्दे पर नागिन- वादों की अग्निपरीक्षा धारावाहिक 2007 में ज़ीटीवी पर प्रसारित हुआ था। ख़ुशी दुबे ने इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाया था। यह धारावाहिक दो साल चला। 

हालिया वक़्त में एकता कपूर ने छोटे पर्दे पर नागिन के कॉन्सेप्ट को शुरू किया और काफ़ी सफल रहा। इस धारावाहिक में मौनी रॉय, अदा ख़ान, निया शर्मा, सुरभि चंदना, जैस्मीन भसीन समेत कई एक्ट्रेसेज़ नागिन के किरदार निभा चुकी हैं। 2015 से अब तक इसके 5 सीज़न आ चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.