Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shehnaaz Gill ने 'घणी सयानी' का टीजर वीडियो किया जारी, बताया कब होगा पूरा म्यूजिक वीडियो रिलीज

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sat, 03 Dec 2022 07:52 PM (IST)

    Shehnaaz Gill Ghani Syaani Teaser एक्ट्रेस शहनाज गिल जल्द घणी सयानी गाने में नजर आएंगी। इस गाने का टीजर जारी कर दिया है। इसमें उनका अंदाज देखने लायक है। शहनाज गिल जल्द फिल्मों में भी नजर आनेवाली है।

    Hero Image
    Shehnaaz Gill Ghani Syaani Teaser: शहनाज गिल टीवी एक्ट्रेस है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shehnaaz Gill Ghani Syaani Teaser: बिग बॉस सीजन 13 में नजर आई शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने जानकारी दी है कि उनका नया म्यूजिक वीडियो घणी सयानी जल्द रिलीज होने वाला है। शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'घणी सयानी का टीजर जारी कर दिया गया है। इस बहु-प्रतीक्षित गाने का पूरा वीडियो 5 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। दिसंबर धमाल के लिए तैयार हो जाइए। इसमें मेरे अलावा एमसी स्क्वायर भी होंगे।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहनाज गिल ने वीडियो को कई लोगों को टैग भी किया है

    शहनाज गिल ने वीडियो को कई लोगों को टैग भी किया है। उनका वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। वीडियो की शुरुआत में एक प्यासे को पानी के पास बैठे हुए देखा जा सकता है। वहीं बोर्ड पर लिखा हुआ, 'यहां का पानी ना पिए, पानी जहरीला है।' तभी शहनाज गिल वहां आती हैं और प्यासे को पानी पिलाती नजर आती हैं। यह वीडियो रेगिस्तान में शूट किया गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

    यह भी पढ़ें: Cirkus के ट्रेलर से रेडिट के यूजर नहीं हुए इंप्रेस, कहा- रोहित शेट्टी की फिल्मों से रहे दूर

    शहनाज गिल की अदाएं वीडियो में काफी कातिलाना नजर आ रही हैं

    शहनाज गिल की अदाएं वीडियो में काफी कातिलाना नजर आ रही हैं। उनके वीडियो को 1 घंटे में पौने दो लाख के करीब लाइक्स मिले हैं। वहीं वीडियो पर साढ़े 8 हजार से ज्यादा कमेंट किए गए हैं। कई लोगों ने वीडियो पर कतई जहरीली, हॉट, ऐसा लग रहा है जैसे मैं भी रेगिस्तान में हूं, क्या बात है, घणी जहरीली, टीजर इतना हॉट है तो फुल वीडियो कितना हॉट होने वाला है।' वहीं एक ने लिखा है, 'तू आग है, आग है, नहीं तेरा कोई जवाब है।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

    यह भी पढ़ें: Shweta Tiwari Bold Photos: 42 साल की श्वेता तिवारी ने साड़ी में कराया फोटोशूट, हॉटनेस देख फैंस के उड़े होश

    शहनाज गिल जल्द सलमान खान के साथ फिल्म में नजर आएंगी

    शहनाज गिल जल्द सलमान खान के साथ फिल्म किसी का भाई, किसी की जान में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा और भी कई कलाकारों की अहम भूमिका है। वहीं वह बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने रिश्ते के कारण काफी फेमस हुई थी। हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के चलते वह काफी डिप्रेशन थी। अब एक बार फिर फिल्मों की दुनिया में सक्रिय हो रही हैं और लगातार काम कर रही है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Guru Randhawa (@gururandhawa)