Move to Jagran APP

Shakuntala Devi Release Date: आज से ठीक 148 दिन बाद रिलीज़ होगी विद्या बालन की ‘शकुंतला देवी’

Shakuntala Devi Release Date विद्या बालन जल्दी ही शकुंतला देवी की बायोपिक ‘शकुंतला देवी’ (ShakuntalaDevi) में नजर आने वाली हैं। फिल्म की रिलीज डेट भी सामने चुकी है।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Thu, 12 Dec 2019 01:31 PM (IST)Updated: Thu, 12 Dec 2019 01:35 PM (IST)
Shakuntala Devi Release Date: आज से ठीक 148 दिन बाद रिलीज़ होगी विद्या बालन की ‘शकुंतला देवी’
Shakuntala Devi Release Date: आज से ठीक 148 दिन बाद रिलीज़ होगी विद्या बालन की ‘शकुंतला देवी’

नई दिल्ली, जेएनएन। Shakuntala Devi Release Date बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन जल्द ही शकुंतला देवी की बायोपिक ‘शकुंतला देवी’ (ShakuntalaDevi) में नजर आने वाली हैं। फिल्म की रिलीज डेट भी सामने चुकी है। विद्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फिल्म की रिलीज़ डेट के बारे में जानकारी दी है, वो भी बड़े मज़ेदार तरीके से। विद्या ने दर्शकों को रिलीज़ डेट बताई तो है, लेकिन उनके दिमाग की पूरी एक्सरसाइज़ करवाने के बाद।

loksabha election banner

एक्ट्रेस ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बोल रही हैं ‘शकुंतला देवी की रिलीज़ डेट डिसाइड कर ली गई है, फिल्म आज से ठीक 148 दिन बाद रिलीज की जाएगी’। इसके बाद विद्या दर्शकों को फिल्म की रिलीज़ डेट का अंदाजा लगाने का एक और मौका देती हैं। एक्ट्रेस तरह-तरह की इमोजी दिखाती हैं और उसके हिसाब से रिलीज़ डेट का अनुमान लगाने को कहती हैं। फैंस से पूरी मेहनत करवाने के बाद विद्या बताती हैं कि फिल्म 8 मई 2020 को रिलीज की जाएगी। देखें वीडियो।

 

View this post on Instagram

Get ready to be enamoured by her wit, charm & of course, genius! Watch the video to know when #ShakuntalaDevi is coming to theatres near you! @sanyamalhotra_ @senguptajisshu @theamitsadh @directormenon @sonypicsprodns @abundantiaent @ivikramix @sonypicturesin

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

आपको बता दें कि शकुंतला देवी एक गणितज्ञ थीं, उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें मानव कम्पयूटर का नाम दिया गया है। 1982 में उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था। विद्या बालन इन्हीं का जीवन पर्दे पर उतारने जा रही हैं। इससे पहले विद्या अक्षय कुमार के साथ 'मिशन मंगल' में नज़र आई थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अक्षय कुमार, तापसी पन्नू और विद्या बालन स्टारर ये फिल्म अच्छी कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस के 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी।

 

View this post on Instagram

Excitement is multiplying each day! Time to dig into the 'root' of the mathematical genius, #ShakuntalaDevi. #FilmingBegins @sonypicsprodns @abundantiaent @directormenon @ivikramix @sneharajani_

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.