Move to Jagran APP

शाहरुख के 25,000 PPE किट बांटने के बाद पत्नी गौरी ने बांटे 95 हज़ार फूड पैकेट, लिखा- 'ये तो शुरुआत है'

कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकना और गरीबों को भूखा न रहने देना सरकार के लिए फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती है।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Wed, 15 Apr 2020 12:52 PM (IST)Updated: Wed, 15 Apr 2020 12:52 PM (IST)
शाहरुख के 25,000 PPE किट बांटने के बाद पत्नी गौरी ने बांटे 95 हज़ार फूड पैकेट, लिखा- 'ये तो शुरुआत है'
शाहरुख के 25,000 PPE किट बांटने के बाद पत्नी गौरी ने बांटे 95 हज़ार फूड पैकेट, लिखा- 'ये तो शुरुआत है'

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत में अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 11 हज़ार के पार पहुंच गई है। वहीं इस महामारी की वजह से 344 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी के मद्देनज़र देश में लॉकडाउन की मियाद 3 मई तक बढ़ा दी गई है। इस महामारी को फैलने से रोकना और गरीबों को भूखा न रहने देना सरकार के लिए फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती है।

loksabha election banner

सरकार की इस चुनौती में उनका साथ देने के लिए तमाम सेलेब्स आगे आए हैं। अक्षय कुमार, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, करीना कपूर-सैफ अली समेत कई सेलेब्स ने जरूरतमंदों की मदद के लिए अच्छी खासी रकम दान की है। इसके अलावा भी कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जो गरीबों को खाना भी पहुंचा रहे हैं।

हाल ही में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने महाराष्ट्र सरकार को पीपीई किट दान में दिए हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि शाहरुख खान ने 25000 पीपीई किट दान में दिए हैं और उनका शुक्रिया कहा।

शाहरुख के बाद उनकी पत्नी गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें 95 हज़ार खाने के पैकेट बांटने की बात लिखी है। गौरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें एक मैप नजर आ रहा है। इसके साथ गौरी ने कैप्शन में लिखा, ‘मीर फाउंडेशन के सहयोग से मुंबई के 95 हज़ार गरीबों के खाना बांटा गया। ये तो सिर्फ शुरुआत है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#Repost @meerfoundationofficial ・・・ @rotibankfdn, with contribution from #MeerFoundation, has already provided 95,000 meals in Mumbai to communities living in poverty. This incredible feat is just the beginning of the work to come with our combined efforts. #ToGETherStronger

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

आपको बता देंं कि इससे पहले शाहरुख खान कई सरकारी फंड और संगठनों को आर्थिक मदद करने की घोषणा कर चुके हैं। इतना ही नहीं आर्थिक मदद करने के साथ ही शाहरुख खान ने मुंबई स्थित अपना चार मंजिला ऑफिस भी बीएमसी को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए दे दिया है। इस स्थान पर क्वारंटाइन किए जाने वाले लोगों को रखा जाएगा।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

In these times it’s imp to make everyone around u working tirelessly for u.. not related to u.. perhaps even unknown to u... to feel they are not alone and by themselves. Let’s just make sure we all do our little bit to look after each other. India and all Indians are One Family. Stay Safe Stay Healthy and don’t forget to pray. @narendramodi #PMOIndia @uddhavthackeray @Adityathackeray @mamataofficial @arvindkejriwal @RedChilliesEnt @redchillies.vfx @kkriders @MeerFoundationofficial @rotibankfdn #WorkingPeoplesCharter @Eksaathfoundation @pragyakapoor_

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.