देखें, पत्नी के बर्थडे पर शाहिद ने पोस्ट की इतनी प्यारी तस्वीर
वैसे तो शाहिद कपूर अपनी निजी जिंदगी और पत्नी मीरा राजपूत को मीडिया से दूर ही रखना पसंद करते हैं, मगर प्यार में इंसान वो भी कर जाता है जो अमूमन करना नहीं चाहता है। आज उनकी खूबसूरत पत्नी मीरा राजपूत का बर्थडे है।
नई दिल्ली। वैसे तो शाहिद कपूर अपनी निजी जिंदगी और पत्नी मीरा राजपूत को मीडिया से दूर ही रखना पसंद करते हैं, मगर प्यार में इंसान वो भी कर जाता है जो अमूमन करना नहीं चाहता है। आज उनकी खूबसूरत पत्नी मीरा राजपूत का बर्थडे है। मगर किसी ने सोचा नहीं होगा कि वो इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें विश करेंगे।
सोनाक्षी सिन्हा ने इनसे अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
जी हां, शाहिद ने मीरा के बर्थडे पर अपनी शादी की एक बहुत ही प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है ''"#happybirthdaybabywife''। दोनों की यह प्यारी तस्वीर आसानी से किसी का भी दिल छू सकती है। आप खुद ही देख लीजिए।
एक दिलचस्प बात आपको ये भी बता दें कि आज शाहिद और मीरा की शादी को दो महीने भी पूरे हो गए। दोनों ने सात जुलाई को गुड़गांव में शादी की थी। इसके बाद शाहिद ने मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों को ग्रैंड पार्टी दी थी। हालांकि काम में व्यस्त होने की वजह से वो उस वक्त मीरा के साथ हनीमून पर नहीं जा सके थे।
अब इस हीरोइन के प्यार में पड़ गए युवराज सिंह!
इसलिए कुछ दिनों पहले ही मौका मिलते वो हनीमून मनाने यूरोप निकल पड़े थे। चर्चा है कि शाहिद अपनी पत्नी का बहुत ही ख्याल रखते हैं और एक परफेक्ट पति की तरह पूरी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।