Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब शाहिद कपूर अपनी नयी कार में पत्नी मीरा राजपूत के साथ घूमने निकले, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Wed, 05 Apr 2017 07:35 AM (IST)

    शाहिद से मीरा 12 साल छोटी हैं। दिल्ली के फार्म हाउस में महज़ 40 महमानों के बीच मीरा और शाहिद ने सात फेरे लिए थे।

    जब शाहिद कपूर अपनी नयी कार में पत्नी मीरा राजपूत के साथ घूमने निकले, देखें तस्वीरें

    मुंबई। शाहिद कपूर की पिछली फ़िल्म 'रंगून' भले ही बॉक्स ऑफिस पर पिट गयी हो पर उनके स्टारडम में कहीं कोई कमी नहीं आयी है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब वो अपनी नई कार में पत्नी मीरा राजपूत के साथ आउटिंग पर निकलें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं यह दम्पति काफी रिलैक्स मूड में नज़र आ रहे हैं। चाहे आम पब्लिक हो या सेलेब्स नयी कार को लेकर एक अलग तरह का उत्साह सबमें होता है।

    ये भी पढ़ें: विख्यात क्लासिकल सिंगर किशोरी अमोनकर का निधन, कई फिल्मों में गाया

    ब्लैक कलर की इस लम्बी सी गाड़ी में जब शाहिद कपूर और मीरा राजपूत दिखें तो देखने वालों ने उन्हें घेर लिया। फोटोग्राफरों ने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया।

    ये भी पढ़ें: रैपर बादशाह के इस धमाके के बारे में सुना क्या आपने, just amazing

    हाल के दिनों में यह जोड़ी कई वजहों से चर्चा में रही है। कॉफ़ी विद करण में भी यह जोड़ी जब दिखी तो लोगों ने उस एपिसोड्स को बड़े ही चाव से देखा।

    ये भी पढ़ें: रवीना टंडन कुछ इस अंदाज़ में दिखीं अपने आलिशान घर के बाहर, देखें तस्वीरें

    अक्सर शाहिद अपनी वाइफ मीरा के साथ मुंबई के अलग-अलग इलाकों में आउटिंग पर दिख जाते हैं। जुलाई 2015 में शाहिद और मीरा की शादी दिल्ली में हुई थी। बता दें, शाहिद से मीरा 12 साल छोटी हैं। दिल्ली के फार्म हाउस में महज़ 40 महमानों के बीच मीरा और शाहिद ने सात फेरे लिए थे। अब तो यह जोड़ी एक प्यारे से बेटे के माता-पिता भी बन गए हैं।