Move to Jagran APP

'पद्मावत' सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और अजय देवगन को भी लेकर बन सकती थीं - शाहिद कपूर

Shahid Kapoor On Padmaavat फिल्म पद्मावत में शाहिद कपूर ने महाराज रावल रतन सिंह की रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी और दीपिका पादुकोण ने पद्मावती की भूमिका निभाई थीl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Tue, 22 Oct 2019 06:37 PM (IST)Updated: Tue, 22 Oct 2019 06:38 PM (IST)
'पद्मावत' सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और अजय देवगन को भी लेकर बन सकती थीं - शाहिद कपूर
'पद्मावत' सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और अजय देवगन को भी लेकर बन सकती थीं - शाहिद कपूर

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म पद्मावत के हिट होने के एक साल बाद फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा है कि फिल्म पद्मावत में ‘हम दिल दे चुके सनम’ के कलाकार सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और अजय देवगन संजय लीला भंसाली के निर्देशन में अच्छी तरह काम कर लेतेl इस फिल्म में शाहिद कपूर ने महाराज रावल रतन सिंह की भूमिका निभाई थींl

prime article banner

वहीं इस फिल्म में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी और दीपिका पादुकोण ने पद्मावती की भूमिका निभाई थीl नेहा धूपिया के साथ एक बातचीत में शाहिद कपूर ने कहा कि हम दिल दे चुके सनम की कलाकार सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और अजय देवगन संजय लीला भंसाली के निर्देशन में अच्छी तरह से काम कर लेते। शाहिद कपूर से पूछा गया कि वह पद्मावत के तीन लीड के रूप में किसे रिकास्ट करना चाहेंगेl

 

View this post on Instagram

Ranissa🙏🏻🔥 . . . . @deepikapadukone @ranveersingh @shaleenanathani #deepikapadukone #ranveersingh #shaleenanathani #deepika #ranveersingh #deepikapadukonekeralafc #gainlikes #gainfollowers #gainviews #bollywood #deepveer #padmavati #padmaavat #sanjayleelabansali #shahidkapoor #khilji

A post shared by 🌹DEEPIKA PADUKONE Kerala fc 🌹 (@deepikapadukonekeralafc_) on

इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘वास्तव में ‘हम दिल दे चुके सनम' के कलाकार भी इस फिल्म में अच्छे नजर आते।’ भंसाली की 'पद्मावत' 16 वीं सदी के कवि मलिक मुहम्मद जायसी की कविता 'पद्मावत' पर आधारित थी। बहुत सारे विलंब और विवादों के बाद फिल्म अंततः जनवरी 2018 में रिलीज़ हुई और निर्देशक संजय लीला भंसाली को इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिलाl इस फिल्म को कई अदालती मामलों का भी सामना करना पड़ा हैl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी अच्छी की थीं।

फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में नजर आ आए थे रणवीर सिंहl उन्होंने इस भूमिका के लिए कड़ी मेहनत की थीl इस फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच सीन फिल्माने को लेकर बहुत विवाद हुआ थाl राजपूत करणी सेना ने इस फिल्म को लेकर जबर्जस्त विरोध दर्शाया थाl इतना ही नहीं उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली से मार-पीट भी कर ली थींl इसके बाद फिल्म की शूटिंग में देरी भी हुई थींl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.