Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुर्रे! फिर डॉन बनकर फिल्मी पर्दे पर आएंगे Shah Rukh Khan, लेकिन इस बार किरदार में आएगा बड़ा ट्विस्ट

    Shah Rukh Khan के फिल्मी पर्दे पर लौटने का इंतजार उनके फैंस को बड़ी ही बेसब्री से रहता है। पठान और जवान जैसी सफल फिल्में बॉक्स ऑफिस पर देने के बाद अब हाल ही में शाह रुख खान सुहाना खान के साथ फिल्म किंग में दिखेंगे। अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड के बादशाह एक बार फिर से डॉन बनकर स्क्रीन पर लौट रहे हैं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 23 Apr 2024 05:16 PM (IST)
    Hero Image
    फिर डॉन बनकर फिल्मी पर्दे पर आएंगे Shah Rukh Khan/ फोटो- instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक और एक्टर फरहान अख्तर ने जब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ डॉन 3 की घोषणा की थी, तो फैंस में काफी नाराजगी देखने को मिली थी। डॉन 1 और डॉन 2 की सफलता के बाद फैंस यही चाहते थे कि शाह रुख खान ही वापस फिल्म में डॉन का किरदार निभाए, लेकिन मेकर्स ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉन 3 के मेकर्स ने भले ही फैंस को निराश किया हो, लेकिन बॉलीवुड के किंग शाह रुख खान अपने चाहने वालों को उदास करें ऐसा तो हो ही नहीं सकता। शाह रुख खान एक बार फिर से डॉन बनकर बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार हैं, लेकिन इस बार कहानी और किरदार दोनों में ही बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।

    शाह रुख खान की पर्दे पर दिखेगी डॉन गिरी

    शाह रुख खान की आगामी फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। बीते दिनों ही खबर आई थी कि पहली बार किंग खान बेटी सुहाना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं। अब एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाह रुख खान आगामी फिल्म 'किंग में 'डॉन' का किरदार अदा करेंगे, फिल्म में उनका ग्रे शेड एक बार फिर से दर्शकों को देखने को मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: Jawan के गाने पर मोहनलाल ने किया जबरदस्त डांस, खुश होकर Shah Rukh Khan ने घर पर दे दिया डिनर का न्योता

    ऐसा कहा जा रहा है कि किंग शाह रुख खान के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है, जिसकी हर बारीकी पर खुद शाह रुख खान निर्देशक सुजॉय घोष और सिद्धार्थ आनंद से बात कर रहे हैं। शाह रुख खान के लिए मेकर्स ग्रे शेड्स के साथ एटीट्यूड और स्वैग से भरपूर एक बहुत ही शानदार और दमदार भूमिका तैयार कर रहे हैं।

    shah rukh khan play don

    'किंग' में ऐसा होगा शाह रुख खान का लुक

    इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि फिल्म में शाह रुख खान के बाल लंबे होंगे और उनकी हल्की दाढ़ी भी होगी। मेकर्स फिल्म में उनके लुक से अपने दर्शकों को पूरी तरह से हैरान करने की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग इस साल सितंबर में शुरू होगी।

    shah rukh khan king movie

    फिल्म के कैरेक्टर कैसे होंगे, इसको लेकर तैयारियां जहां शुरू हो गयी हैं, तो वहीं 'किंग' में शाह रुख खान और सुहाना खान के एक्शन कैसे होंगे इसकी तैयारी में पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद जुट गए हैं, तो वहीं सुजॉय घोष फिल्म में दमदार डायलॉग्स तैयार कर रहे हैं। शाह रुख खान के लिए बीता साल काफी अच्छा रहा था, उनकी दो फिल्मों 'पठान' और 'जवान' ने कमाई का ऐसा इतिहास रचा, जिसे अब तक बॉक्स ऑफिस पर कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई है।

    यह भी पढ़ें: YRF को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, Shah Rukh Khan की फिल्म 'फैन' से जुड़ा है मामला