Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YJHD के रीयूनियन में दीपिका-रणबीर की क्लोजनेस देख लोगों ने पूछे सवाल, बोले- आलिया ने कैसे इजाजत दे दी?

    रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ये जवानी है दीवानी के रीयूनियन में सबसे खुश दिखे लेकिन नेटिजन्स ने उनके इस बॉन्ड पर सवाल उठाए। साथ ही आलिया भट्ट से भी रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर सवाल पूछ लिया।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Fri, 02 Jun 2023 07:55 PM (IST)
    Hero Image
    Deepika padukone and Ranbir kapoor closeness in YJHD reunion

    नई दिल्ली, जेएनएन। रणबीर कपूर भले ही आलिया भट्ट के साथ अपनी लव लाइफ में आगे बढ़ गए हों। लेकिन एक वक्त था जब उनके इश्क के चर्चे बॉलीवुड की गलियों में आम थे। रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट में टॉप पर हैं दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ का नाम। हालांकि रणबीर, दीपिका और कटरीना सभी आज की तारीख में शादीशुदा हैं पर कभी-कभी इनका रियूनियन सुर्खियां बटोरता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YJHD के रियूनियन में क्लोज आए रणबीर-दीपिका

     साल 2013 में आई दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' बॉलीवुड हिस्ट्री की मोस्ट लवेबल फिल्मों में से एक है। इसके किरदार बनी और नैना को लोग आज भी प्यार करते हैं। दोनों काफी अलग बैकग्राउंड से होते हैं और फिर प्यार में पड़ जाते हैं, काफी ड्रामा के बाद इनका मिलन भी होता है। हालांकि रियल लाइफ में ऐसा नहीं हुआ था। इस फिल्म के दौरान दीपिका और रणबीर का ब्रेकअप हो चुका था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

    रणबीर को प्यार से किया हग

    अब ये जवानी है दीवानी के 10 साल पूरे होने पर लीड स्टारकास्ट ने एक गेट टू गेदर किया। जिसमें दीपिका को बड़े प्यार से रणबीर को हग करते हुए देखा गया। इस दौरान अयान मुखर्जी, करण जौहर, कल्कि कोचलिन, आदित्य रॉय कपूर भी साथ थे। लेकिन जिस तरह से दीपिका ने रणबीर कपूर को गले लगाया है उसे देखकर सोशल मीडिया पर लोगों को काफी मिर्ची लगी है।

    लोगों को लगी मिर्ची

    एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि आलिया कहां है, कैसे अपने पति को उसकी एक्स के इतने नजदीक जाने की इजाजत दी है।  तो किसी ने कहा कि ये सब बॉलीवुड में ही पॉसिबल है। तो काफी लोग इस फिल्म के सीक्वल की मांग कर रहे थे। बता दें कि रणबीर कपूर ने पिछले साल ही आलिया भट्ट से शादी की और अब दोनों एक प्यारी सी बेटी राहा के माता-पिता भी हैं। तो वहीं दीपिका भी रणवीर सिंह के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ गुजार रही हैं।