Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saurabh Shukla ने Dabangg 3 के लेखक को जमकर लगाई लताड़, की सेट पर गाली-गलौज भी

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 13 Jul 2019 06:07 PM (IST)

    फैमिली ऑफ ठाकुरगंज में सौरभ शुक्ल के अलावा जिमी शेरगिल और माही गिल की भी अहम भूमिका हैंl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Saurabh Shukla ने Dabangg 3 के लेखक को जमकर लगाई लताड़, की सेट पर गाली-गलौज भी

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सौरभ शुक्ल (Saurabh Shukla) ने फिल्म दबंग के लेखक दिलीप शुक्ल को फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' के सेट पर जमकर लताड़ लगाई हैंl इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि लेखक दिलीप शुक्ल के सिर सफलता चढ़कर बोलने लग गई थी और वह सेट पर अपनी मनमानी करने लगे थेl इस फिल्म में जिमी शेरगिल और माही गिल की भी अहम भूमिका हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेट पर उपस्थित सूत्रों ने एक समाचार पत्र को बताया कि सलमान खान की फिल्म दबंग लिखने के बाद लगता है दिलीप शुक्ल हर जगह अपनी मनमानी करने लगे हैl फिल्म फैमिली ऑफ ठाकुरगंज के सेट पर भी कई कलाकार और प्रोडक्शन के लोग दिलीप शुक्ल की मनमानी से परेशान हैंl इसके पीछे कारण यह है कि वह लोगों के साथ बत्तमीजी के साथ पेश आते है और कई बार लोगों के साथ मारपीट पर भी उतारु हो गए हैl

    सूत्रों ने आगे बताया कि दिलीप शुक्ल की हिम्मत इतनी बढ़ गई थी कि वह सेट पर लोगों का हाथ बेदर्दी से मरोड़ देते थेl लोग उन्हें इसलिए कुछ नहीं कह पाते थे क्योंकि लोग उनका सम्मान करते हैl दिलीप शुक्ल की बढ़ी हुई हिम्मत का अंदाजा इस बात से पता चलता है कि वह मंजे हुए कलाकार सौरभ शुक्ल को अभिनय कैसे करते है या कोई सीन उन्हें कैसे फिल्माना चाहिए या डायलॉग कैसे बोलना चाहिए यह सिखाने लगेl जबकि सौरभ शुक्ल फिल्म और भूमिका के अनुसार अपने लंबे अनुभव का उपयोग कर डायलॉग बोल रहे थेl

    यह भी पढ़ें: Kabir Singh Box Office Collection Day 22: Shahid Kapoor की फिल्म ने कमाए 250 करोड़, Vicky Kaushal, Salman Khan से निकले बहुत आगे

    इसके बाद एक दिन सौरभ शुक्ल के सिर से पानी उपर चला गया और उन्हें गुस्सा आ गयाl इसके बाद उन्होंने दिलीप शुक्ल को न सिर्फ जमकर खरी खोटी सुनाई बल्कि जमकर गालियां भी दीl