Move to Jagran APP

Fake News के खिलाफ आगे आए विराट, सारा, कृति और आयुष्मान, बोले- 'ये महामारी है'

इन दिनों जब देश कोरोना वायरस महमारी से जूझ रहा है ऐसे में हर नागरिक के सामने एक और बड़ा संकट खड़ा है वो है फेक न्यूज़ का।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Wed, 06 May 2020 12:12 PM (IST)Updated: Wed, 06 May 2020 12:17 PM (IST)
Fake News के खिलाफ आगे आए विराट, सारा, कृति और आयुष्मान, बोले- 'ये महामारी है'
Fake News के खिलाफ आगे आए विराट, सारा, कृति और आयुष्मान, बोले- 'ये महामारी है'

नई दिल्ली, जेएनएन। इन दिनों जब देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है ऐसे में हर नागरिक के सामने एक और बड़ा संकट खड़ा है वो है 'फेक न्यूज़' का। सोशल मीडिया पर लोग बिना जाने, बिना सोचे समझे ऐसी-ऐसी न्यूज़ आगे फॉरवर्ड कर देते हैं जो बाद में फेक निकलती है। इसका नुकसान ये होता कि जब तक पता चलता है वो न्यूज़ फेक है तब न्यूज़ लाखों लोगों के व्हाट्सऐप और फेसबुक तक पहुंच चुकी होती है।

loksabha election banner

सरकार भी लगातार फेक न्यूज़ से बचने और इसे आगे फॉरवर्ड न करे की अपील करती रही है, और अब सेलेब्स भी इसके खिलाफ आगे आए हैं। विराट कोहली, सारा अली खान, आयुष्मान खुराना और कृति सेनन ने एक वीडियो शूट किया है जिसमें उन्होंने फेक न्यूज़ को 'महामारी' का नाम दिया है। वीडियो की शुरुआत में चारों 'महामारी' की जिक्र करते हुए ये बोलते हुए नज़र आते हैं कि अगर ये महामारी फैल गई तो हमें भगवान भी नहीं बचा पाएगा। शुरुआत में आपको लगेगा कि चारों किस महामारी के बारे में बात रहे हैं, लेकिन बात में पता चलता है कि यहां फेक न्यूज़ की बात हो रही है।

अंत में सेलेब्स लोगों से अपील करते हैं कि, 'ऐसे मैसेज न तो बनने चाहिए और ना ही फॉरवर्ड होने चाहिए। क्योंकि एक फेक वीडियो और मैसेज  पूरे देश में नफरत फैला सकता है। लेकिन हम सब मिलकर इसे रोक सकते हैं और ऐसा करना बहुत आसान है। जब भी आपको ऐसा कोई मैसेज और वीडियो दिखे जो सही ना लगे, या उससे किसी का नुकसान हो रहा हो तो उसे आगे फॉरवर्ड मत करो। ऐसा करने से तुम भी सुरक्षित रहोगे और देश भी सुरक्षित रहेगा। आयुष्मान, सारा, कृति और विराट ने ये टिक टॉक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

In these uncertain and testing times, passing of misinformation can be further detrimental. Do your bit for the country - be responsible, be careful and when in doubt, #MatKarForward @indiatiktok Link in Bio

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

View this post on Instagram

This virus spreads by a single touch and adds stress in many people’s lives! It's our duty to stop the spread. Be responsible, if you aren’t sure of some information, if it doesn’t come from the government, #MatKarForward !🙏🏻🙅‍♀️ @indiatiktok P.S. : We all have shot this in our respective homes while practising Social Distancing! Its the magic of technology! ✨ @ayushmannk @virat.kohli @saraalikhan95

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

 

View this post on Instagram

All of you support us with such fervour when we play for the nation. But now the nation needs you, me, all of us to play for it. Will you do your bit? #MatKarForward Link in Bio. @indiatiktok

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

 

View this post on Instagram

No one thought they'd catch it, no one thought it would become a pandemic. But we can change this and the change begins with you. #MatKarForward @indiatiktok

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.